WWE बैकलैश से पहले की आखिरी स्मैकडाउन अब ख़त्म हो चुकी है। शो में कई शानदार सैगमेंट्स देखने को मिले। ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द मिज़ बनाम जॉन मॉरिसन एक ऐसी दुश्मनी नज़र आ रही है जिसे नहीं होना चाहिए था।
ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 12 जून 2020
यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले इस मैच में कुछ खास नहीं है इसलिए इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे। बल्कि आर्टिकल की शुरुआत उस रेसलर से करेंगे जो अगला यूनिवर्सल चैंपियन बन सकता है।
#5 ओटिस और WWE किंग ऑफ़ द रिंग विजेता कोर्बिन की दुश्मनी
इन दोनों रेसलर्स के बीच जल्द ही दुश्मनी शुरू हो सकती है। कोर्बिन (King Corbin), मैंडी रोज़ के करीब जाने की कोशिश कर रहे है। जाहिर सी बात है ओटिस ऐसा होने नहीं देंगे। खैर, अभी के हिसाब से ये कहना सही होगा कि दोनों के बीच जल्द ही दुश्मनी शुरू होते हुए दिख सकती है।
1 / 5
NEXT
Published 13 Jun 2020, 13:40 IST