5 चीज़ें जो WWE ने Backlash से पहले SmackDown में इशारों-इशारों में बताई 

An interesting main event and an interesting opener

WWE बैकलैश से पहले की आखिरी स्मैकडाउन अब ख़त्म हो चुकी है। शो में कई शानदार सैगमेंट्स देखने को मिले। ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द मिज़ बनाम जॉन मॉरिसन एक ऐसी दुश्मनी नज़र आ रही है जिसे नहीं होना चाहिए था।

Ad

ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 12 जून 2020

यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले इस मैच में कुछ खास नहीं है इसलिए इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे। बल्कि आर्टिकल की शुरुआत उस रेसलर से करेंगे जो अगला यूनिवर्सल चैंपियन बन सकता है।

#5 ओटिस और WWE किंग ऑफ़ द रिंग विजेता कोर्बिन की दुश्मनी

Ad

इन दोनों रेसलर्स के बीच जल्द ही दुश्मनी शुरू हो सकती है। कोर्बिन (King Corbin), मैंडी रोज़ के करीब जाने की कोशिश कर रहे है। जाहिर सी बात है ओटिस ऐसा होने नहीं देंगे। खैर, अभी के हिसाब से ये कहना सही होगा कि दोनों के बीच जल्द ही दुश्मनी शुरू होते हुए दिख सकती है।

#4 क्या विमेंस टैग टीम चैम्पियनशिप्स का भविष्य खतरे में है?

Bayley Dos Straps

WWE बैकस्टेज में पेज ने बताया कि विमेंस टैग टीम चैम्पियनशिप्स का इस्तेमाल ठीक से नहीं किया जा रहा है। अभी साशा बैंक्स और बेली के पास टाइटल है मगर इन दोनों को चैंपियन शायद इसलिए बनाया गया क्योंकि WWE के पास और कोई चारा भी नहीं था।

Ad

मगर ऐसा इसलिए भी किया गया हो सकता है क्योंकि WWE इससे इन दोनों के बीच दुश्मनी शुरू करवाना चाहती हो। शायद जल्द ही द आइकॉनिक्स इस टाइटल को जीत जाए।

#3 क्यों सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा, द न्यू डे के खिलाफ जीत दर्ज की?

A move of solidarity by Kofi Kingston and Big E

सिजेरो और नाकामुरा ने द न्यू डे के खिलाफ एक नॉन टाइटल मैच में जीत दर्ज की। मगर ऐसा क्यों हुआ? ऐसा शायद इसलिए हुआ क्योंकि WWE इन दोनों रेसलर्स के बीच बैकलैश में एक मैच बुक करना चाहती हो जो प्री शो में देखने को मिल सकता है।

Ad

#2 बैकलैश से जैफ हार्डी और शेमस की दुश्मनी सिर्फ शुरू हुई है

Jeff Hardy and Sheamus

अगले पे-पर-व्यू में जैफ हार्डी और शेमस के बीच मैच होने वाला है। ये दुश्मनी हर हफ्ते के साथ ही साथ और पर्सनल बन रही है। बैकलैश में इन दोनों की दुश्मनी ख़त्म नहीं होगी बल्कि यही से इसकी असली शुरुआत होगी। ये दुश्मनी समरस्लैम तक चल सकती है।

Ad

#1 एजे स्टाइल्स फिर से स्मैकडाउन में अपनी जगह पा रहे हैं

A phenomenal win

एजे स्टाइल्स ने इस हफ्ते डेनियल ब्रायन को हराते हुए इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की। इस जीत के साथ वह फिर से इस शो के टॉप रेसलर्स में से एक बन गए हैं। स्टाइल्स आने वाले हफ्तों में मेन इवेंट रेसलर की पोजीशन भी अपने नाम करते हुए दिख सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications