बैकलैश पीपीवी में WWE को 3 नए चैंपियन मिले। जिसमें से 2 चैंपियनशिप के लिए पहली बार मैच हुआ था। जबकि एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज़ को स्टाइल्स क्लैश देकर WWE में अपनी पहली चैंपियनशिप जीती। मौजूदा विमेंस डीविजन की सबसे अच्छी रैसलरों में से एक बैकी लिंच को उनकी मेहनत का फल मिला और बैकी स्मैकडाउन की पहली महिला चैंपियन बनीं। हॉटेस्ट फ्री एजेंट हीथ स्लेटर ने रायनो से जोड़ी बना और उन्हें उसका फल मिला। रायनो औऱ हीथ ने द उसोज को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। बैकलैश में जीत हासिल करने वाले स्टार्स खासकर एजे स्टाइल्स को रैसलिंग के जानकारों समेत फैंस ने ट्विटर पर बधाइयां दी। A long road traveled to the well-deserved destination. Congrats @BeckyLynchWWE...you were #StraightFire tonight. pic.twitter.com/jTj7OKMJgF — Triple H (@TripleH) September 12, 2016 (बैकी चैंपियन बनने पर बधाई, तुमने आज शानदार मैच खेला) I have known @AJStylesOrg for almost 15years. Nobody more deserving . #WWEBacklash — Bobby Roode (@REALBobbyRoode) September 12, 2016 (मैं एजे स्टाइल्स को 15 सालों से जानता हूं, उनके अलावा कोई और ये टाइटल डिजर्व नहीं करता) So AJ Styles and Kurt Angle are the only 2 professional wrestlers to have held the IWGP, TNA & WWE heavyweight championships right? — MVP (@The305MVP) September 12, 2016 (एजे स्टाइल्स और कर्ट एंगल ही ऐसे 2 रैसलर हैं, जिन्होंने IWGP, TNA और WWE चैंपियनशिप जीती है) Congrat to @AJStylesOrg . Not one of the best, He showed tonight he is the best. Well deserved. — James Storm (@JamesStormBrand) September 12, 2016 (एजे स्टाइल्स को शुभकामनाएं। उन्होंने साबित कर दिया कि वो सबसे अच्छों में से एक नहीं बल्कि सबसे अच्छे हैं) There are only a handful of truly great, in ring performers working today but no one's better than @AJStylesOrg...IMO. #HelluvaMatch — Jim Ross (@JRsBBQ) September 12, 2016 (मौजूदा समय में कुछ ही अच्छे रैसलर हैं, लेकिन एजे स्टाइल्स से अच्छा कोई भी नहीं है) Congrats to @AJStylesOrg #PhenomenalHoot #Champ #TheClub — Luke Gallows (@LukeGallowsWWE) September 12, 2016 Oh. Uhhhhhh. ? #wweworldchamp @AJStylesOrg congrats........ — Renee Young (@ReneeYoungWWE) September 12, 2016 Trust In Your Skills. #AJStyles pic.twitter.com/78rzo4bch9 — Memo. (@OooosoooO) September 12, 2016 (अपनी स्किल्स में विश्वास रखो) ? You get what you put in...and people get what they deserve? CONGRATS!! @AJStylesOrg #WWEBacklash ? — Bubba Ray Dudley (@bullyray5150) September 12, 2016 (जैसी मेहनत करोगे वैसा ही फल मिलेगा, एजे स्टाइल्स को शुभकामनाएं) AAW Champ, IPW Champ, New Japan Champ, PWG Champ, NWA Champ, TNA Champ, Ring of Honor Champ WWE CHAMPION AJ Styles#AJStyles #WWEBacklash — nevaRWilliams (@nevaRWilliams) September 12, 2016 Congrats to the "nneeewww" WWE World Champion, @AJStylesOrg ! #WWEBacklash — Howard Finkel (@howardfinkel) September 12, 2016 (नए WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को शुभकामनाएं) Needless to say AJ Styles is having the best year ever, and we are in a new era of #WWE where anything can happen. #WWEBacklash — Scott Fishman (@smFISHMAN) September 12, 2016 (एजे स्टाइल्स के लिए ये साल यादगार रहा है। हम WWE के न्यू एरा में हैं और यहां कुछ भी हो सकता है)