WWE: विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) की WWE में वापसी के बाद कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। इनमें सबसे बड़ा सवाल ये है कि कंपनी का भविष्य आखिर क्या रहने वाला है। विंस की वापसी के कारण उनकी बेटी, स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie Mcmahon) को सह-अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
चूंकि इन दिनों खबरें हैं कि WWE को सऊदी अरब पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड को बेचा जा चुका है, इसलिए फैंस के मन में सवाल उमड़ने लगे हैं कि क्या इसके बाद ट्रिपल एच और Stephanie Mcmahon एक नया रेसलिंग प्रमोशन शुरू करने पर विचार कर सकते हैं।
एक रेसलिंग फैन ने हाल ही में PWInsider के एक जर्नलिस्ट से पूछा कि क्या WWE में अपने पिता के स्टॉक्स को खरीदने के लिए Stephanie Mcmahon नई कंपनी की शुरुआत कर सकती हैं। उस जर्नलिस्ट ने ऐसा ना होने की उम्मीद जताई, लेकिन इतना जरूर कहा कि ट्रिपल एच और स्टैफनी, NBC Universal के सामने एक नए प्रमोशन की शुरुआत का आइडिया जरूर रख सकते हैं।
उन्होंने कहा:
"मैं ऐसा कुछ होने की उम्मीद बिल्कुल नहीं कर रहा क्योंकि मैं कभी किसी बात की पुष्टि नहीं करता। अगर विंस मैकमैहन ने WWE को सऊदी अरब को बेचा तो अमेरिका में इस कंपनी का ज्यादा महत्व नहीं रह जाएगा। ऐसी स्थिति में ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन, NBC Universal के पास जाकर नए प्रमोशन का आइडिया रख सकते हैं।"
#)WWE दिग्गज ने Triple H और Stephanie Mcmahon को लेकर बड़ा बयान दिया
रेसलिंग दिग्गज विंस रुसो ने एक नया खुलासा करते हुए कहा था कि विंस मैकमैहन द्वारा इस्तीफा देने के बाद भी शायद निक खान, Stephanie Mcmahon और ट्रिपल एच, विंस के अंडर काम कर रहे थे। आपको याद दिला दें कि पिछले साल जुलाई में उन्होंने चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन जैसे ही WrestleMania बिल्ड-अप करीब आया, तभी खत्म हो रहे मीडिया राइट्स डील का हवाला देकर उन्होंने वापस आने का फैसला लिया।
Sportskeeda के The Wrestling Outlaws शो पर विंस रुसो ने कहा:
"ऐसा कहा गया कि विंस मैकमैहन को सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया था और इस बोर्ड में स्टैफनी, ट्रिपल एच और निक खान भी शामिल थे। इसलिए इन तीनों ने भी विंस के पक्ष में वोट किया होगा। क्या इससे ये पता नहीं चलता कि स्टैफनी, निक और ट्रिपल एच इस पूरे समय विंस के अंडर काम कर रहे थे।"
WWE के लिए साल 2023 बहुत यादगार रहने वाला है क्योंकि WrestleMania 39 का आयोजन लॉस एंजेलिस में होगा, जहां कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी की उम्मीद की जा रही है। अब ये भी देखना दिलचस्प होगा कि विंस मैकमैहन कंपनी के मीडिया राइट्स के संबंध में क्या नए फैसले लेते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।