3 तरीके जिनसे WWE Bad Blood में Roman Reigns और Cody Rhodes के होने वाले टैग टीम मैच का अंत हो सकता है

WWE
WWE Bad Blood में किसे हासिल होगी जीत? (Photo: WWE.com)

Roman Reigns And Cody Rhodes Tag Team Match Possible Finishes: WWE Bad Blood 2024 में फैंस को वो मुकाबला देखने को मिलेगा जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स का मैच सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के साथ होगा। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में काफी उठा पटक के बाद मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया गया। फैंस को अब इनकी राइवलरी में काफी कुछ देखने को मिलेगा क्योंकि किसी को अंदाजा नहीं था कि कोडी और रेंस साथ काम करेंगे। खैर आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं, जिनसे इस ऐतिहासिक टैग टीम मैच का अंत हो सकता है।

#3 WWE Bad Blood में रोमन रेंस और कोडी रोड्स क्लीन जीत हासिल कर सकते हैं

WrestleMania XL के बाद से रोमन रेंस ने कोई मैच नहीं लड़ा है। लंबे समय बाद वो Bad Blood में एक्शन में नज़र आएंगे। कोडी रोड्स मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं। इन दोनों की ताकत का अंदाजा आप सभी को पता है।

रेंस लंबे समय बाद मैच लड़ रहे हैं तो कंपनी शायद उन्हें हार के लिए बुक नहीं करेगी। वहीं कोडी को एक चैंपियन के रूप में हार से नुकसान ही होगा। सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। एक बात तय है कि टैग टीम मैच बहुत तगड़ा होगा और अंत में कोडी और रोमन क्लीन जीत हासिल कर सकते हैं।

#2 WWE Bad Blood में ब्लडलाइन की चीटिंग के जरिए जीत हो सकती है

ब्लडलाइन का चीटिंग से पुराना नाता रहा है। जब रोमन रेंस इस ग्रुप को लीड करते थे तब भी ऐसा ही देखने को मिलता था और अभी भी ये प्रथा जारी है। ब्लडलाइन में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के अलावा टामा टोंगा और टांगा लोआ भी हैं।

टोंगा और लोआ की दखलअंदाजी का फायदा सिकोआ और फाटू को मिल सकता है। दोनों स्टार्स जीत हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। नतीजा ये हो सकता है कि ब्लडलाइन की चीटिंग से जीत हो जाए।

#1 WWE Bad Blood में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच तालमेल में कमी देखने को मिल सकती है

WWE रिंग में रोमन रेंस और कोडी रोड्स पहली बार टैग टीम मैच में नज़र आएंगे। कहने को दोनों साथ हैं लेकिन मनमुटाव इतनी जल्द खत्म नहीं होगा। रोमन WrestleMania XL में कोडी के खिलाफ मिली हार को नहीं भूले होंगे।

Bad Blood में होने वाले टैग टीम मैच में रोमन और कोडी के बीच तालमेल में कमी देखने को मिल सकती है। ऐसा हुआ तो इसका सीधा-सीधा फायदा ब्लडलाइन को मिल जाएगा। सोलो सिकोआ और जेकब फाटू आसानी से फिर जीत हासिल कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now