पाइलड्राइवर का नाम जब भी ध्यान में आता है, तो सबसे पहले 'द फिनम' द अंडरटेकर का नाम जहन में आता है। डैडमैन ने अपने करियर में इस मूव का इस्तेमाल कर कई बार अपने विरोधियों को चित किया है औैर बहुत से मैचों को अपने नाम किया है। पाइलड्राइवर क्या होता है? पाइलड्राइवर एक प्रोफेशनल रैसलिंग मूव है, जिसमें एक सुपरस्टार अपने विरोधी को पकड़कर उसे उलटा कर देते हैं उसके बाद वो उसे दो पॉजिशन में सिर के बल नीचे गिरा सकते हैं। एक तो सिटिंग और दूसरा घुटने के बल। इस टेकनिक की इन्वेंशन विल्ड बिल लोंगसन ने की थी। पाइलड्राइवर एक खतरनाक मूव है और इसका इस्तेमाल कई लैजेंड्री सुपरस्टार्स ने किया है, जिसमें केन, अंडरटेकर, ब्रेट हार्ट, एरिक यंग, जैरी लॉलर, हार्ले रेस, ब्रेन बस्टर्स, कार्ल गोच शामिल हैं। यह खतरनाक मूव क्यों हैं? पाइलड्राइवर खतरनाक मूव इसलिए भी है, क्योंकि अगर इसमें कुछ भी गलती हो, तो एक सुपरस्टार की गर्दन और सिर टूटने का डर रहता है। इसको सही तरीके से देने का तरीका यह है कि किसी भी सुुपरस्टार का सिर सीधे नीचे गिरने से पहले ही वो पैर में फंस जाए, इससे चोट लगने का खतरा खत्म हो जाता है। पाइलड्राइवर को बैन क्यों किया गया ? साल 1997 में हुए समरस्लैम इवेंट के दौरान ओवन हार्ट ने स्टीव ऑस्टिन को पाइलड्राइवर दिया, उस मूव को देने में की गई गलती के कारण ऑस्टिन की गर्दन टूट गई और उन्हें दो महीनों तक एक्शन से दूर तो रहना ही पड़ा, लेकिन सान 2003 में उन्हें रैसलिंग से रिटारयमेंट भई लेनी पड़ी। साल 2000 में इस मूव को बैन कर दिया गया। इस मूव को सिर्फ WWE में ही बैन नहीं किया गया था, बल्कि दूसरे प्रमोशन ने भी इस मूव को बैन कर दिया। यहां तक कि MMA में इसे गैर कानूनी माना जाता है।
WWE ने केन और द अंडरटेकर को इस मूव को इस्तेनमाल करने की इजाजत क्यों दी है? अंडरटेकर और उनके केफैब भाई केन को इस मूव को इस्तेमाल की आज्ञा उनके अनुभव और उनकी लंबाई के कारण मिली हुई है। केन और द फिनम की लंबाई लगभग 7 फुट की है और इसी वजह से उनके लिए इस मूव में इतनी गलती नहीं होती।