भले ही इस समय को WWE न्यू एरा कह रही हो, पर वो अब भी अपने स्टार्स की सेफ़्टी को लेकर काफी सतर्क रहती है। और इसी वजह से कई अच्छे और खतरनाक मुव्स को बैन भी किया गया है। इसी कड़ी में बैला ट्विन्स में से एक निकी बैला का मूव भी बैन कर दिया गया है। निकी का फिनिशर है रैकअटैक, इस मूव में वो अपनी विरोधी कंधे पर उठाकर ज़मीन पर काफी ज़ोर से पटक देती हैं। पहली भी कई स्टार्स को इसकी वजह से असुविधा हुई थी, पर अब WWE ने इस बात पर अपना फैसला ले लिया है की वो इस अच्छे फिनिशर को बैन कर देंगे। खुद निकी ने इस बात की घोषणा की। अमेरीकन ग्रिट शो में उन्होने कहा की अब रैकअटैक को लोग कभी नहीं देख पाएंगे। ऐसा कहा गया की इसी वजह से निकी बैला की गर्दन में चोट लगी थी, और वो ओक्टोबर से ही रिंग में नहीं दिखी हैं। अब कुछ ही दिनों में निकी बैला की वापसी होने वाली है, और कहा जा रहा है की उन्हे आते ही मेन स्टोरी में जगह मिलेगी। इस बात का पता अभी नहीं चला है की निकी का नया मूव क्या होगा, लेकिन अब निश्चित ही WWE उन्हे कोई आसान फिनिशर देगी।