WWE में अब इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा

Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के अनुसार WWE ने हाल ही में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस से एक शब्द को हमेशा के लिए बैन कर दिया है। किसी शब्द को बैन करना कंपनी के लिए बिल्कुल भी नया नहीं है, क्योंकि ऐसा कुछ पिछले कुछ सालों से होता जा रहा है। इस साल के मनी इन द बैंक पीपीवी, जोकि स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी था ने इस साल इतना ज्यादा प्रभावित नहीं किया, जितना कि यह इवेंट पिछले कुछ सालों से करता आ रहा है. इस साल के मनी इन द बैंक लैडर मैच के विनर हैं कार्मेला और बैरन कॉर्बिन। कार्मेला को यह ब्रीफकेस दूसरी बार जीतना पड़ा, क्योंकि पीपीवी के दौरान जेम्स एल्सवर्थ के दखल देने के कारण उन्हें विनर से स्ट्रिप कर दिया गया था। Wrestling Observer Newsletter के ब्रायन एल्वारेज के मुताबिक कंपनी अब मनी इन द बैंक ब्रीफकेस की जगह मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट का इस्तेमाल करेगी। इस बात की अब तक कोई भी पुष्टि नहीं हुई है कि इसमें बदलाव क्यों किया गया है, हालांकि अफवाहों के अनुसार WWE यूनिवर्स द्वारा मिलने वाले पॉजिटिव रिस्पोंस के बाद यह फैसला लिया गया है। आने वाले हफ़्तों और महीनों में ही यह बात साफ़ हो पाएगी कि इस बदलाव के पीछे का कारण क्या है। इसके पीछे का कारण कुछ भी हो, उससे ब्लू ब्रांड को बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ने वाला और साफ़ तौर पर तो नहीं, लेकिन इसके पीछे का सारा आईडिया विंस मैकमैहन का ही होगा। नाम बदलने से ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ेगा और सबका ध्यान बैरन कॉर्बिन और कार्मेला के ऊपर होना चाहिए, जोकि दोनों ही काफी अच्छा काम कर रहे हैं। इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि यह दोनों ही सफलतापूर्वक अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन कर स्मैकडाउन की मेंस और विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम करना चाहेंगे।