बैरन कॉर्बिन ने स्मैकडाउन लाइव पर अपने नए थीम सॉन्ग का डेब्यू किया है। इस थीम सॉन्ग में कुछ शब्द भी इस्तेमान किए गए है लेकिन ये फैंस को काफी पसंद आया है। इससे पहले जो कॉर्बिन की एंट्री थी वो भी काफी दिलचस्प थी लेकिन इस बार की एंट्री ने स्मैकडाउन के फैंस को ज्यादा अच्छी चीज दी है। WWE कई सुपरस्टार्स का थीम सॉन्ग बदलती रहती है और इस बार बैरन कॉर्बिन को नया थीम मिला है। हालांकि पहले बैरन कॉर्बिन का सॉन्ग अगस्त में बदला जाना था लेकिन प्लान में बदलाव करते हुए स्मैकडाइन लाइव ने इस एपिसोड में बैरन के लिए ये कदम उठाया। ये एक हार्ड रॉक म्यूजिक है सही माइनों में बैरन कॉर्बिन पर काफी सटीक बैठा है। बैरन कॉर्बिन अभी यूएस टाइटल की स्टोरीलाइन में शामिल है, जहां वो बार बार एजे स्टाइल्स को ललकार रहे हैं। इससे पहले बैरन कॉर्बिन का मैच का समरस्लैम पीपीवी में जॉन सीना के खिलाफ हुआ था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं बैरन कॉर्बिन मनी इन द बैंक कॉनट्रैक्ट को जिंदर महल के खिलाफ कैश करवाने में भी नाकाम रहे थे। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि बैरन कॉर्बिन अपने नए थीम सॉन्ग के साथ क्या कमाल करते हैं और यूएस टाइटल की रेस में कब तक रहते हैं। कॉर्बिन के इस सॉन्ग पर कई फैंस ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं- George Lucas must choose #WWE superstars music with how often changes are made to them #SDLive — Brewserweight (@Brewserweight) September 27, 2017 Decent promo from Baron Corbin, and good to see an enhancement of that entrance music. A really solid fit in the midcard. Enjoying his work. — Mikey (@LesnarSupport) September 27, 2017 New WWE themes apparently get lyrics a month after the music debuts. #SDLive — Missed Spots Podcast (@MissedSpots) September 27, 2017 How the hell did I miss when @BaronCorbinWWE got good entrance music?! Now just fix his persona and you got something @WWE #SDlive — Divided by Xero (@DividedByXer0) September 27, 2017 The Gregorian chants before Corbin’s music hits is awesome. I love it! #WWE #SDLive — Shayne Merriman (@ShayneMerriman) September 27, 2017