#31 साल की उम्र में रैसलिंग शुरु की
Ad

आज कल जिस उम्र में रैसलर कामयाबी हासिल कर लेते हैं। उस उम्र में बतिस्ता ने रैसलर बनने की ट्रेनिंग शुरु की। 2000 में बतिस्ता 31 साल की उम्र में WWE की ओहियो वैली रैसलिंग से जुड़े।
2 साल की कड़ी मेहनत के दम पर ही बतिस्ता ने 2002 में डेब्यू किया और 33 साल के बतिस्ता ने अपने करियर का आगाज अच्छा किया। थोड़े ही वक्त में बतिस्ता लोगों के दिलों पर राज करने लगे।
Edited by PANKAJ JOSHI