स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड के बाद दिग्गज बतिस्ता की 25 फरवरी (भारत में 26 फरवरी 2019) को रॉ के अंतिम पलों में वापसी की और ट्रिपल एच को झटका दिया। दरअसल, रॉ में रिक फ्लेयर का बर्थ डे बनाया जा रहा था। ट्रिपल एच ने रिक को रिंग में बुलाया क्योंकि वहां दिग्गज रैसलर्स उनका इंतजार कर रहे थे।
रिक फ्लेयर बाहर नहीं आए और बैकस्टेज देखा गया कि बतिस्ता ने रिक फ्लेयर पर अटैक कर दिया है और उनका बुरा हाल है। बतिस्ता ने ट्रिपल एच को चेतावनी दी , अब लग रहा है कि बतिस्ता बनाम ट्रिपल एच का मैच रैसलमेनिया 35 में हो सकता है।
बतिस्ता के बारे में कई बातें हैं, जो फैंस नहीं जानते है। आइए उन सब पर गौर करते हैं।
#रैसलर बनने से पहले क्लब में बाउंसर थे बतिस्ता
WWE में आने से पहले अनेकों रैसलरों ने दूसरे व्यवसाय से शुरुआत की। बतिस्ता भी उन लोगों में से एक हैं। बचपन से ही बतिस्ता बहुत हट्टे-कट्टे और लंबे थे। अच्छे शरीर की वजह से बतिस्ता 17 साल की छोटी सी उम्र में ही नाइट क्लब में बाउंसर बन गए।
बार में एक लड़ाई की वजह से बतिस्ता ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से मारा। मार की वजह से वह शख्स अधमरा हो गया और पुलिस बतिस्ता को गिरफ्तार कर ले गई। यहां बतिस्ता का बाउंसर वाला करियर खत्म हो गया
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं