हमने आपको जुलाई महीने में बताया था कि बतिस्ता की फिल्म Guardians of Galaxy के डायरेक्टर जेम्स गन को कुछ पुराने विवादास्पद ट्वीट सामने आने के बाद निकाल दिया गया था। फिल्म में ड्रैक्स का किरदार निभा रहे बतिस्ता ने इस बारे में अपनी आपत्ति जाहिर की थी। बतिस्ता ने थोड़े समय पहले कहा था कि उनके लिए बिना जेम्स गन के काम कर पाना बेहद मुश्किल है। अब पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने फिल्म से हटाए जाने की संभावना पर बात की। बतिस्ता ने HeyUGuys यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए कहा, "अगर मेरे बयानों के बाद फिल्म छीन ली जाती है, तो इसमें कुछ नहीं कर सकता। आप किसी गरीब आदमी को गरीबी के नाम से नहीं डरा सकते। गरीबी क्या होती है, वो मैं पहले ही देख चुका हूं। मेरा बचपन गरीबी में ही गुजरा है। मुझे पैसे चले जाने का दुख नहीं है, मेरे लिए पैसा कुछ मायने नहीं रखता। अगर मुझे पेट भरने के लिए 10 लोगों के बीच भी मैच लड़ना पड़ा तो लड़ूंगा।"
दरअसल गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी फिल्म के राइटर और पूर्व डायरेक्टर जेम्स गन ने पूरा मामला सामने आने के बाद बयान जारी किया था। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था, "मेरे द्वारा कहे गए ये शब्द करीब 1 दशक पुराने हैं। मुझे अपने द्वारा कही गई इन बातों पर लंबे समय तक पछतावा रहा है। मैंने जो उस समय ट्वीट किए थे, मैं अब वैसा नहीं हूं।" Guardians of Galaxy मार्वल कॉमिक्स की एक फिल्म फ्रैंचाइज़ी है। इस फिल्म में बतिस्ता ड्रैक्स का किरदार निभा रहे हैं। बतिस्ता WWE के बहुत ही फेमस सुपरस्टार रहे हैं। आखिरी बार वो कंपनी में 2014 में नजर आए थे, उसी साल उन्होंने WWE छोड़ भी दी थी। कई मौकों पर बतिस्ता कह चुके हैं कि वो WWE में लंबे समय के लिए आना चाहती हैं, लेकिन कंपनी को इस बारे में आखिरी फैसला लेना है।