WWE का लाइव इवेंट बेटन रूज में हुआ। बिना रोमन रेंस के इस इवेंट को अच्छा रिस्पोंस मिला जबकि सैथ रॉलिंस ने मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया। कुल मिलाकर चार चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। स्ट्रोमैन और लैश्ले की फिर टीम बनी। इस दौरान लैश्ले और स्ट्रोमैन का जबरदस्त मैच देखने को मिला। आपको बता दे कि रोमन रेंस अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। विमेंस डिवीजन में दो मुकाबले हुए। एक चैंपियनशिप जबकि दूसरा 6 विमेंस टैग मैच देखने को मिला। सैथ रॉलिंस को इस शो में काफी पसंद किया। सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में अच्छा मैच दिया। चलिए नजर डालते है लाइव इवेंट के परिणामों पर-
- मॉर्डन डे महाराजा जिंदर महल को फिन बैलर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एक बार फिर से जिंदर को लाइव इवेंट में बैलर ने मात दी। -टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज और नो वे जोस ने एस्सेंशन और कर्ट हॉकिंस को मात दी। -क्रूजरवेट चैंपियन सैड्रिक ने बुडी मर्फी को मात दी। -बेली, साशा बैंक्स , डैना ब्रूक ने एक जबरदस्त मैच में रायट स्क्वॉड को हराया। साशा बैंक्स के मूव के आगे लिव मॉर्गन ने टैप आउट किया। -बॉबी रुड ने मोजो राउजी को हराया। -बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन की टीम एक बार फिर देखने को मिली । इस बार भी सैमी जेन और केविन ओवंस को लैश्ले-स्ट्रोमैन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस को पावरबॉम्ब मारा उसके बाद पिन किया। - रॉ टैग टीम चैंपियन मैट हार्डी और ब्रे वायट ने द बी टीम (बो डैलास और कर्टिस एक्सेल ) को हराकर टाइटल को डिफेंड किया। -रॉ विमेंस चैंपियनशिप मुकाबले में नाया जैक्स ने एलेक्सा ब्लिस को मात दी और खिताब को डिफेंड किया। -मेन इवेंट मैट में सैथ रॉलिंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इस मैच में सैथ रॉलिंस ने इलायस को मात दी। मैच से पहले इलायस हमेशा की तरह परफॉर्म कर रहे थे।