अगले हफ्ते होने वाली रॉ के लिए WWE ने कई प्लैन बनाये हैं। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मिज़ के खिलाफ लड़ने वाले नंबर वन कन्टेंडर के लिए बैटल रॉयल मैच होगा। मिज़ काफी दिनों से इस टाइटल पर कब्ज़ा जमाये हुए हैं। इस बैटल रॉयल में कई ऐसे सुपरस्टार को मौका दिया जा सकता है जिन्हें अभी तक टाइटल का मौका नही दिया गया है। बैटलग्राउंड में मिज़ का सामना एक नए विरोधी के साथ हो सकता है। इस हफ्ते रॉ में NXT के फिन बैलर की आने की भी सम्भावना है और ऐसे में उन्हें अगर इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए मौका दिया जाए तो कोई चौंकने वाली बात नही होगी। बैटलग्राउंड में इसके अलावा शील्ड के पुराने सदस्यों के बीच WWE टाइटल के लिए मुकाबला होना है। साथ ही क्लब के खिलाफ जॉन सीना का साथ एंजो और बिग कैस देने वाले हैं। इस मैच को लेकर भी इस हफ्ते रॉ में WWE कुछ नया कर सकती है। साथ ही इस हफ्ते रॉ में यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच होने की भी सम्भावना है, जहाँ रुसेव का सामना जैक राइडर से हो सकता है।