WWE ने बैटलग्राउंड पीपीवी की शुरुआत साल 2013 से की है। तब से लेकर अब तक इस शो में फैंस को कई शानदार मैच देखने को मिले हैं। बैटलग्राउंड के मेन इवेंट मैचों में द शील्ड के सदस्यों का दबदबा देखने को मिलता आया है। पिछले साल के मेन इवेंट में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ का मैच हुआ था। उससे पहले 2015 के बैटलग्राउंड पीपीवी के मेन इवेंट मैच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और चैंपियन सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ। मैच की शुरुआत होते ही चैलेंजर ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस पर बुरी तरह से अटैक करना शुरु कर दिया। मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर ने खतरनाक रूप दिखाते हुए सैथ रॉलिंस को कुल 13 जर्मन सुप्लैक्स मारी। मैच के आखिरी पल के दौरान लैसनर ने सैथ को F5 दिया, रैफरी काउंट करने के लिए गए। तभी पूरे एरीना की लाइट्स बंद हो गई और द अंडरटेकर का म्यूजिक बजा। लाइट्स ऑन होते के साथ ही रिंग में सिर्फ द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर बचे। द अंडरटेकर ने आकर लैसनर को चोकस्लैम देने की कोशिश की, लेकिन लैसनर खुद को बचा गए। डैडमैन ने लैसनर को लो ब्लो मारा और वो नीचे गिर गए। द अंडरटेकर ने उसके बाद द बीस्ट को 2 टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर दिए। सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ मैच नो कॉन्टैस्ट में खत्म हुआ और सैथ रॉलिंस अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे। इस मैच की वीडियो हाइलाइट्स आप नीचे देख सकते हैं: