WWE Battleground 2016: पे-पर-व्यू की 5 अच्छी बातें

WWE बैटलग्राउंड इस साल के यादगार पे-पर-व्यू में से एक रहा। हालांकि समरस्लैम को देखते हुए, इसके सफल होने की उम्मीद कम ही थी, लेकिन असल में बिल्कुल इसके उलट हुआ। कुछ बोरिंग मैच और एक बेमतलब के सेगमेंट को छोड़ दिया जाए, तो बैटलग्राउंड ने सबको काफी प्रभावित किया और फैंस को इस पे-पर-व्यू से कोई शिकायत भी नहीं रही। इस पे-पर-व्यू का असर निश्चित ही ब्रैंड स्पलिट पर पड़ेगा, लेकिन उसका प्रभाव क्या होगा यह तो आने वाले टाइम में पता चलेगा। अभी इस स्लाइड में हम नज़र डालेंगे इस पे-पर-व्यू की 5 अच्छी बातों पर। 1- क्लासिक मैच 20160624_post_bg_zaynowens-045831dd706f4366f82a1aedd413dd77-1469419273-800 केविन ओवंस और सेमी जेन का मुक़ाबला निश्चित ही एक शानदार मैच था और उस मैच से एक यादगार पल ढूंढना थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि यह पूरा मैच ही यादगार रहा। ओवंस और ज़ेन ने एक मैच में हिस्सा लिया, जो आगे जाकर मैच ऑफ द ईयर बन सकता हैं। इस मैच की सबसे अच्छी बात थी कि उन दोनों ही इसमें अपनी जान लगा दी और ओवंस ने जहां क्राउड़ को एंटरटेन किया, तो ज़ेन ने सबको काफी प्रभावित किया। मैच में एक पल ऐसा भी आया, जब ज़ेन अपने कंधे के बल एप्रन पर गिरे, उस मौके पर फैंस अपनी सीट से खड़े हो गए थे, निश्चित यह किसी जंग से कम नहीं था। यह एक ऐसी स्टोरीलाइन थी ,जिसमें एक्शन था, इमोशन था और दोनों ही सुपरस्टार मैच जीतने के लिए उत्सुक थे। 2- RKO 268_battle_07242016jg_4057-b0f2a82ee945538df411ea448084dd80-1469419376-800 रैंडी ऑर्टन ने WWE में लगभग 9 महीनों बाद वापसी की। उन्हें सीधे ही क्रिस जेरिको के शो हाइलाइट रील में हिस्सा लेने को कहा गया, जहां ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले की बात हुई। उन्हें क्राउड़ का ज्यादा समर्थन नहीं मिला। हालांकि उस सेगमेंट में एक यादगार पल जरूर आया। शो के अंत में ऑर्टन ने लैसनर के ऊपर तंज़ कसा और एक नए विवाद को खड़ा किया। WWE को अब बस ज़रूरत है, तो इस दुश्मनी को काफी बड़ा बनाया जाए। 3- एंजो "द प्रोमो किंग" अमोरे enzo-amore-and-big-cass..-1469419421-800 एंजो अमोरे और बिग कैस को जॉन सीना के साथ आने के कारण उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। हर किसी को यह उम्मीद थी कि जॉन सीना सीनियर होने के कारण अपने दोनों साथियों को आगे लेकर चलेंगे, लेकिन हुआ बिल्कुल उल्टा। 6 मैन टैग टीम मैच शुरू होने से पहले एंजो, बिग कैस और जॉन सीना ने एक ऐसा प्रोमो दिया, जिससे एरेना में बैठे दर्शक काफी एंटरटेन हुए। जैसे कि ऊपर बताया, वो सीना नहीं थे, जिन्होंने इसकी ज़िम्मेदारी उठाई, बल्कि यह जिम्मा उठाया एंजो अमोरे ने। एंजो ने इस पे पर व्यू का सबसे यादगार पल दिया और वो इसके लिए पूरी प्रशंसा भी डिजर्व करते है। अभी उन्हें बहुत आगे जाना हैं और इस सेगमेंट से उन्होंने एक बात तो साबित कर दी, उनमें काबिलियत की कोई भी कमी नहीं है। 4- बेली का डैब्यू 057_battle_07242016cm_0498-ff48b3e7b1758ff74b458d435e6169bc-1469419455-800 जैसे ही WWE ने इस बात का एलान किया कि शार्लेट और डैना ब्रुक के खिलाफ होने वाले टैग टीम मैच में साशा बैंक्स की पार्टनर बेली होंगी, उसके बाद से पूरे एरेना में तालियाँ बजनी शुरू हो गई। साशा की पार्टनर के लिए बहुत नाम सामने आ रहे थे, लेकिन उन सब में से सबसे ज्यादा चर्चा बेली की नाम की थी। हालांकि साशा ने इस बात से मना किया था, लेकिन फिर भी फैंस को उम्मीद थी कि उनकी पार्टनर पूर्व NXT डीवाज़ चैम्पियन ही होंगी। आखिरकार बेली का NXT में डैब्यू हो ही गया और वो भी एक जीत के साथ। उन दोनों ने मिलकर डीवाज़ चैम्पियन शार्लेट और डैना ब्रुक को हराया। बेली को पे पर व्यू पर देखकर फैंस काफी खुश हुए और आने वाले टाइम में वो और भी प्रभावित कर सकती है। 5- स्मैकडाउन लाइव में चैम्पियन 640px-sd_750_photo_003-1469419488-800 सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस के बीच हुए ट्रिपल थ्रेट मैच एक शानदार मैच रहा। मैच में दोनों कमिश्नर और जनरल मैनेजर रिंग के पास मौजूद थे और सबको इस बात की उम्मीद जरूर थी कि इस मैच का अंत विवादों के बीच होगा ,लेकिन WWE के प्लैन कुछ और ही थे। उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ को चैम्पियन बनाया और सबसे बड़ी चैंपियनशिप भी स्मैकडाउन में ही रखी। यह एक बहुत ही अच्छा फ़ैसला था, उसके पीछे दो मुख्य कारण थे। सबसे पहले डीन की जीत से फैंस खुश रहेंगे, दूसरा स्मैकडाउन को बड़ी चैंपियनशिप मिलने से उसकी महत्वता काफी बड़ गई। अब स्मैकडाउन के लिए स्टेज सेट है और उन्हे आगे बढने में मदद्म मिलेगी। WWE इसी के साथ आगे बढ़ेगा और आगे के लिए कुछ अच्छी बुकिंग्स करेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications