केविन ओवंस और सेमी जेन का मुक़ाबला निश्चित ही एक शानदार मैच था और उस मैच से एक यादगार पल ढूंढना थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि यह पूरा मैच ही यादगार रहा। ओवंस और ज़ेन ने एक मैच में हिस्सा लिया, जो आगे जाकर मैच ऑफ द ईयर बन सकता हैं। इस मैच की सबसे अच्छी बात थी कि उन दोनों ही इसमें अपनी जान लगा दी और ओवंस ने जहां क्राउड़ को एंटरटेन किया, तो ज़ेन ने सबको काफी प्रभावित किया। मैच में एक पल ऐसा भी आया, जब ज़ेन अपने कंधे के बल एप्रन पर गिरे, उस मौके पर फैंस अपनी सीट से खड़े हो गए थे, निश्चित यह किसी जंग से कम नहीं था। यह एक ऐसी स्टोरीलाइन थी ,जिसमें एक्शन था, इमोशन था और दोनों ही सुपरस्टार मैच जीतने के लिए उत्सुक थे।
Edited by Staff Editor