Ad
रैंडी ऑर्टन ने WWE में लगभग 9 महीनों बाद वापसी की। उन्हें सीधे ही क्रिस जेरिको के शो हाइलाइट रील में हिस्सा लेने को कहा गया, जहां ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले की बात हुई। उन्हें क्राउड़ का ज्यादा समर्थन नहीं मिला। हालांकि उस सेगमेंट में एक यादगार पल जरूर आया। शो के अंत में ऑर्टन ने लैसनर के ऊपर तंज़ कसा और एक नए विवाद को खड़ा किया। WWE को अब बस ज़रूरत है, तो इस दुश्मनी को काफी बड़ा बनाया जाए।
Edited by Staff Editor