Ad
सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस के बीच हुए ट्रिपल थ्रेट मैच एक शानदार मैच रहा। मैच में दोनों कमिश्नर और जनरल मैनेजर रिंग के पास मौजूद थे और सबको इस बात की उम्मीद जरूर थी कि इस मैच का अंत विवादों के बीच होगा ,लेकिन WWE के प्लैन कुछ और ही थे। उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ को चैम्पियन बनाया और सबसे बड़ी चैंपियनशिप भी स्मैकडाउन में ही रखी। यह एक बहुत ही अच्छा फ़ैसला था, उसके पीछे दो मुख्य कारण थे। सबसे पहले डीन की जीत से फैंस खुश रहेंगे, दूसरा स्मैकडाउन को बड़ी चैंपियनशिप मिलने से उसकी महत्वता काफी बड़ गई। अब स्मैकडाउन के लिए स्टेज सेट है और उन्हे आगे बढने में मदद्म मिलेगी। WWE इसी के साथ आगे बढ़ेगा और आगे के लिए कुछ अच्छी बुकिंग्स करेगा।
Edited by Staff Editor