साल 2016 के बैटलग्राउंड को कभी भी फ्लॉप नहीं कहा जाएगा, बल्कि यह पे पर व्यू तो फैंस की उम्मीदों से कही ज्यादा अच्छा रहा। केविन ओवंस और सेमी जेन के बीच एक क्लासिक मैच देखने को मिला, तो बेली की एंट्री ने सबको चौंका दिया। क्रिस जेरिको, एंजो अमोरे और खासकर शील्ड ने शो में कुछ यादगार पल भी देखने को मिले।
इन सब चीजों के बावजूद, हर एक चीज बिल्कुल सही नहीं हो सकती। बैटलग्राउंड में भी WWE को वो रिएक्शन नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी। इस स्लाइड में हम बैटलग्राउंड पे-पर-वू में हुई 5 बुरी बातों पर नज़र डालेंगे।
Published 25 Jul 2016, 14:45 IST