WWE Battleground 2016: पे-पर-व्यू की 5 खराब बातें

साल 2016 के बैटलग्राउंड को कभी भी फ्लॉप नहीं कहा जाएगा, बल्कि यह पे पर व्यू तो फैंस की उम्मीदों से कही ज्यादा अच्छा रहा। केविन ओवंस और सेमी जेन के बीच एक क्लासिक मैच देखने को मिला, तो बेली की एंट्री ने सबको चौंका दिया। क्रिस जेरिको, एंजो अमोरे और खासकर शील्ड ने शो में कुछ यादगार पल भी देखने को मिले। इन सब चीजों के बावजूद, हर एक चीज बिल्कुल सही नहीं हो सकती। बैटलग्राउंड में भी WWE को वो रिएक्शन नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी। इस स्लाइड में हम बैटलग्राउंड पे-पर-वू में हुई 5 बुरी बातों पर नज़र डालेंगे। 1- सिजेरो का गुस्सा antonio-cesaro-1666873-1469423617-800 जब से सिजेरो को ड्राफ्ट में वो अहमियत नहीं दिखाई गई, जिसकी की उन्हें उम्मीद थी, तब से ही वो काफी गुस्से में नज़र आ रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि शायद अब सिजेरो अब एक नए किरदार में नज़र आ सकते है। ऐसा ही कुछ बैटलग्राउंड के प्री-शो में भी देखने को मिला। सिजेरो को सेमी जेन और केविन ओवंस के मैच के बारें में बात करने को बुलाया गया और वो गए भी, उन्होंने वहाँ जाकर कुछ कडवे सच भी बोले। उन्होंने कहा कि उन्हें इस समय रिंग में होना चाहिए था, नाकि यहाँ बैठकर किसी मैच के बारें में बात करनी चाहिए, इसके साथ ही वो उस मैच के बारें में बातचीत को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं थे। WWE ने सिजेरो को इस पे-पर-व्यू में किसी मैच में शामिल नहीं किया और वो उन्हें एक ऐसे सुपरस्टार को रूप में पुश करना चाहती है, जोकि सबसे पक चुके हैं। दूसरी तरफ सिजेरो खुद को एक बेबीफेस के रूप में देखते है, इसलिए इस लिस्ट में उनका नाम हैं। 2- मोजो राउली का बीच में आना 20160624_post_bg_mojorusev-87364731aaeb77ab42ce069ec9731ba1-1469423642-800 मोजो राउली का डैब्यू अच्छा रहा। हर किसी को इसी चीज की चिंता था कि क्या वो अभी इतने बड़े स्टेज पर आने के लिए तैयार है कि नहीं, लेकिन उन्होंने अपना आगाज शानदार तरीके से किया। हालांकि रॉउली ने रुसेव से पंगा ले लिया हैं। द बुल्गेरियन ब्रूट रुसेव, जैक रायडर के खिलाफ मिली जीत के बाद वो काफी खुश नजर आ रहे थे, तभी राउली रिंग में आ गए और बैटलग्राउंड में रुसेव से दुश्मनी मोल लेली। राउली के पास अभी इतना अनुभव नहीं है और अगर WWE उन्हें आगे पुश करना चाहती है तो उन्हें शुरुआत में ही कोई बड़ी फाइट देने की जरूरत हैं। रुसेव को नापसंद करना फैंस को अच्छा लगता हैं, आगर राउली को उनके ऊपर दिखाया गया, तो निश्चित फैंस इसके खिलाफ ही जाएंगे। 3- सेमी जेन की परेशानी 021_nxt_01272016jg_0878-0e21225ce124e90d33cc860f9062586d-1469423686-800 सेमी जेन और केविन ओवंस के बीच एक क्लासिक मैच देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते है और रिंग में यह क्या कर सकते है, यह बात इन दोनों को अच्छे से पता हैं। यह एक शानदार मैच रहा, लेकिन बीच में एक ऐसा पल भी आया, जब सभी दर्शकों को टेंशन शुरू हो गई। यह तब हुआ जब जेन अपने कंधो के बल रिंग एपरन पर गिरे। सेमी अपने छोटे से करियर में कई बार अपने कंधा चोटिल करा चुके है, जिस तरह से वो गिरे वो देखना काफी दर्दनाक था और सभी को इससे बुरे की उम्मीद थी। लेकिन सारा क्रेडिट ओवंस और जेन को जाता हैं कि उन्होंने इसका असर मैच के दौरान नहीं पड़ने दिया। 4- द मिज़ और डैरेन यंग के मैच का निराशाजनक अंत 20160624_post_bg_mizyoung-2eac0f98edf69293e3ae57fcd3a4bb14-1469423718-800 मिज़ और डैरेन यंग के मैच से सबको काफी उम्मीदे थी। यंग ने आखिरकार अपनी क्षमता को पहचाना, जिसका सारा श्रेय बॉब बैकलन को जाता है। WWE इस मैच को शानदार बना सकती थी, लेकिन उन्होंने काफी निराश किया और इस मैच को बहुत बोरिंग बना दिया। यह मैच अच्छा चल रहा था, तब तक मरीस और बैकलन ने मैच में दखल नहीं दिया था। बैकलन क्या कर रहे थे, यह बात किसी को समझ नहीं आया। जब चीजें हाथ से निकल गई ,तो रेफरी ने मैच को डबल डिसक्वालिफ़िकेशन के साथ खत्म कर दिया। द मिज़ और डैरेन यंग अब दोनों ही लोग ब्रैंड का हिस्सा है, तो इस दुशमनी का अंत बड़ी निराशा के साथ यही हुआ 5- रैंडी ऑर्टन को फैंस का मिला-जुला समर्थन 051_sd_08192014sb_0021-1469423740-800 रैंडी ऑर्टन WWE के लिए एक बड़े सुपरस्टार हैं, इसलिए उन्हें समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में रखा गया हैं। बैटलग्राउंड में उन्होंने 9 महीने के अंतराल के बाद वापसी की। WWE को यह उम्मीद होगी कि फैंस उनका ज़बरदस्त तरीके से स्वागत करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें मिला-जुला ही समर्थन मिला। इसे देखकर अभी से यह बात साफ होने लगी है कि लैसनर के खिलाफ मैच के लिए रैंडी एक अच्छा विकल्प नहीं हैं। ऑर्टन ने लैसनर के डोपिंग टेस्ट का मुद्दा उठाया, लेकिन जल्द ही फैंस उन्हें याद दिला दिया कि वो भी कई बार वेलनेस पॉलिसी को तोड़ चुके हैं।