जब से सिजेरो को ड्राफ्ट में वो अहमियत नहीं दिखाई गई, जिसकी की उन्हें उम्मीद थी, तब से ही वो काफी गुस्से में नज़र आ रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि शायद अब सिजेरो अब एक नए किरदार में नज़र आ सकते है। ऐसा ही कुछ बैटलग्राउंड के प्री-शो में भी देखने को मिला। सिजेरो को सेमी जेन और केविन ओवंस के मैच के बारें में बात करने को बुलाया गया और वो गए भी, उन्होंने वहाँ जाकर कुछ कडवे सच भी बोले। उन्होंने कहा कि उन्हें इस समय रिंग में होना चाहिए था, नाकि यहाँ बैठकर किसी मैच के बारें में बात करनी चाहिए, इसके साथ ही वो उस मैच के बारें में बातचीत को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं थे। WWE ने सिजेरो को इस पे-पर-व्यू में किसी मैच में शामिल नहीं किया और वो उन्हें एक ऐसे सुपरस्टार को रूप में पुश करना चाहती है, जोकि सबसे पक चुके हैं। दूसरी तरफ सिजेरो खुद को एक बेबीफेस के रूप में देखते है, इसलिए इस लिस्ट में उनका नाम हैं।