मोजो राउली का डैब्यू अच्छा रहा। हर किसी को इसी चीज की चिंता था कि क्या वो अभी इतने बड़े स्टेज पर आने के लिए तैयार है कि नहीं, लेकिन उन्होंने अपना आगाज शानदार तरीके से किया। हालांकि रॉउली ने रुसेव से पंगा ले लिया हैं। द बुल्गेरियन ब्रूट रुसेव, जैक रायडर के खिलाफ मिली जीत के बाद वो काफी खुश नजर आ रहे थे, तभी राउली रिंग में आ गए और बैटलग्राउंड में रुसेव से दुश्मनी मोल लेली। राउली के पास अभी इतना अनुभव नहीं है और अगर WWE उन्हें आगे पुश करना चाहती है तो उन्हें शुरुआत में ही कोई बड़ी फाइट देने की जरूरत हैं। रुसेव को नापसंद करना फैंस को अच्छा लगता हैं, आगर राउली को उनके ऊपर दिखाया गया, तो निश्चित फैंस इसके खिलाफ ही जाएंगे।
Edited by Staff Editor