मिज़ और डैरेन यंग के मैच से सबको काफी उम्मीदे थी। यंग ने आखिरकार अपनी क्षमता को पहचाना, जिसका सारा श्रेय बॉब बैकलन को जाता है। WWE इस मैच को शानदार बना सकती थी, लेकिन उन्होंने काफी निराश किया और इस मैच को बहुत बोरिंग बना दिया। यह मैच अच्छा चल रहा था, तब तक मरीस और बैकलन ने मैच में दखल नहीं दिया था। बैकलन क्या कर रहे थे, यह बात किसी को समझ नहीं आया। जब चीजें हाथ से निकल गई ,तो रेफरी ने मैच को डबल डिसक्वालिफ़िकेशन के साथ खत्म कर दिया। द मिज़ और डैरेन यंग अब दोनों ही लोग ब्रैंड का हिस्सा है, तो इस दुशमनी का अंत बड़ी निराशा के साथ यही हुआ।
Edited by Staff Editor