बैटलग्राउंड एक बड़ा पे पर व्यू ना लगे, लेकिन इस साल बात थोड़ी अलग हैं। बैटलग्राउंड समरस्लैम से पहले होने वाला आखिरी पे पर व्यू है और WWE ड्राफ्ट के बाद होने वाला पहला पे पर व्यू भी। WWE ने इस साल बैटलग्राउंड में 8 मुकाबले रखे है और उनमें से जिस मैच का इंतज़ार सबको हैं, वो है शील्ड के बीच होने वाला ट्रिपल थ्रेट मैच। बैटलग्राउंड में जो भी नतीजे आएंगे, उसका प्रभाव सीधे तौर पर समरस्लैम पे पर व्यू पर पड़ेगा। आइये नज़र डालते हैं बैटलग्राउंड में होने वाले मैचों पर और उनके संभावित परिणाम पर। 1- साशा बैंक्स और मिस्ट्री पार्टनर Vs शार्लेट और डैना ब्रुक साशा बैंक्स और उनकी मिस्ट्री पार्टनर का सामना होगा बैटलग्राउंड में शार्लेट और डैना से। यह मैच होने के दो कारण हैं, पहला साशा बैंक्स Vs शार्लेट का मुक़ाबला समरस्लैम तक बचाए रखना और दूसरा कुछ हैरान कर देने वाली चीज। पहली चीज तो होना तय है, क्योंकि साशा और शार्लेट को एक ही शो में ड्राफ्ट किया गया है। दूसरा अगर बेली वो मिस्ट्री पार्टनर नहीं है, तो WWE फैंस के लिए यह काफी दुखद होगा, क्योंकि बेली को ड्राफ्ट में भी नहीं चुना गया। साशा का पार्टनर जो कोई भी हो, जीत तो साशा की ही होनी हैं। अनुमान: साशा और उनकी मिस्ट्री पार्टनर की जीत 2- न्यू डे Vs द वायट फैमिली आखिरकार कम्पाउंड सेगमेंट के बाद, न्यू डे और वायट फैमिली की दुश्मनी रिंग की बीच में आ ही गई। हालांकि ड्राफ्ट में इनकी दुश्मनी में ज़रूर धक्का लगा है, क्योंकि अब वायट फैमिली अलग हो चुकी है और इस दुश्मनी का बैटलग्राउंड में अंत होना तय है, जिससे फैंस को काफी निराशा हाथ लगेगी। वायट फैमिली के पास साबित करने के लिए बहुत कुछ होगा, क्योंकि इसके बाद तीनों ही सुपरस्टार अलग-अलग लड़ते ही नज़र आएंगे। न्यू डे इसके बाद भी एक साथ ही नज़र आएंगे और वो टैग टीम चैम्पियन के रूप में ही आगे बढ़ेंगे। यह मैच किसी भी दिशा में जा सकता है, लेकिन न्यू डे का पलड़ा थोड़ा ज्यादा है और वो इस जीत के साथ टैग टीम डिवीजन के हैड भी बन जाएंगे। अनुमान- न्यू डे की जीत 3- रुसेव (चैम्पियन) Vs जैक रायडर ( यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप) रुसेव को अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप डिफ़ेंड करनी पड़ेगी जैक रायडर के खिलाफ। ड्राफ्ट में एक बड़ा ट्विस्ट तब आया, जब रुसेव को रॉ में ड्राफ्ट किया गया और रायडर को स्मैकडाउन में। मोजो रोले को भी स्मैकडाउन में ही ड्राफ्ट किया गया, जिससे यह आशंका भी लगाई जा रही कि यह हाइप ब्रदर्स दोबारा एक हो जाए। ताज़ा हालात को देखें, तो रायडर का रुसेव के खिलाफ जीतना काफी मुश्किल है। अगर रुसेव एक बार डोमिनेट करते हुए जीतते है , तो रॉ रोस्टर में उन्हें पुश जरूर मिलेगा। अनुमान- रुसेव अपना टाइटल डिफ़ेंड करेंगे 4- द मिज( चैम्पियन) Vs डैरेन यंग ( इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप) मिज और यंग की भी वही कहानी है, जोकि रुसेव और जैक रायडर की हैं। मिज और यंग के बीच मुक़ाबला होगा इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए और इसके साथ ही दोनों सुपरस्टार्स को अलग- अलग शो ड्राफ्ट किया गया हैं। मिज को शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन ने चुना, ताकि इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप स्मैकडाउन में रह सके। इसी कारण मिज के हारने के चांस काफी कम हैं। WWE यंग को किसी अलग अंदाज़ में जिता सकती हैं और इस तरह उन्होंने स्मैकडाउन में एक बड़ा मौका मिल भी सकता हैं। इसके साथ ही मिज़ भी एक विलन के रूप में और मजबूत होंगे। अनुमान- मिज़ अपना टाइटल डिफ़ेंड करेंगे 5- बैकी लिंच Vs नटाल्या बैकी लिंच और नटाल्या को एक ही ब्रैंड में ड्राफ्ट किया गया और इसी तरह इन दोनों के बीच में और भी मुक़ाबले देखने को मिल सकती हैं। इन दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत तब हुई, जब अचानक ही नटाल्या एक विलन के किरदार में आ गई। WWE ने इस बात का पूरा फायदा उठाया और बेबीफेस लिंच और नटालिया के बीच दुश्मनी दिखाकर विमंस डिवीजन में नई जान फूँक दी। इस दुश्मनी ने नया मोड लिया तब लिया, जब बैकी और नटालिया दोनों ने फैंस के सामने एक जबर्दस्त लड़ाई की और अपनी भावनाए प्रकट की। फैंस चाहेंगे कि यह मैच बैकी जीते और WWE भी यहीं करने वाला हैं। अनुमान- बैकी लिंच की जीत 6- सेमी जेन Vs केविन ओवंस सेमी जेन और केविन ओवंस के बीच होने वाला मैच इस साल का सबसे अच्छा मैच बन सकता है। यह दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते है और उनके बीच का तालमेल भी किसी से छुपा नहीं है। इस मैच में कोई भी शर्त नहीं, फिर भी यह दोनों रैसलर्स के बीच होने वाला मुक़ाबला किसी जंग से कम नहीं होगा। उम्मीद की जा रही है कि यह मुक़ाबला इन दोनों का आपस में आखिरी होगा और इसके बाद इस स्टोरीलाइन को बंद कर दिया जाएगा। हैरान करने वाली बात यह भी थी कि ज़ेन और ओवंस दोनों को ही रॉ में ही ड्राफ्ट किया गया, जिससे उनके फ्यूचर पर भी सवाल उठने लगे। ज़ेन एक बेबीफेस के रूप में आगे आ सकते है और उन्हें इसी वजह से मेन इवेंट में एंट्री भी मिल सकती हैं। इस मैच में सेमी जेन की जीत की उम्मीद है। अनुमान- सेमी जेन की जीत 7- जॉन सीना, एंजो अमोरे और बिग कैस Vs द क्लब जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी अब काफी रोमांचक बन चुकी है, क्योंकि सीना और एजे जहां स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किए गए, तो कार्ल एंडर्सन, ल्यूक गैलोज, एंजो अमोरे और बिग कैस को रॉ में ड्राफ्ट किया गया हैं। इसका मतलब अब दो अलग स्टोरीलाइन चलेंगी, एक तरफ जॉन सीना और स्टाइल्स के बीच, तो दूसरी तरफ द क्लब और एंजो और कैस के बीच। ड्राफ्ट के बाद द क्लब बीच में फंस गई हैं। फिन बैलर भी उसी ब्रैंड में गए है, जिसमें कि गैलोज और एंडर्सन गए है, जिसका मतलब यह भी हो सकता है कि क्लब एजे स्टाइल्स के खिलाफ हो जाए और बैलर को अपना साथी बना ले। कुछ भी हो, इस समय एंजो और कैस को एक जीत की जरूरत हैं। अनुमान- जॉन सीना, एंजो अमोरे और बिग कैस की जीत 8- डीन एम्ब्रोज़ ( चैम्पियन) Vs रोमन रेंस Vs सैथ रॉलिंस (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप)