बैकी लिंच और नटाल्या को एक ही ब्रैंड में ड्राफ्ट किया गया और इसी तरह इन दोनों के बीच में और भी मुक़ाबले देखने को मिल सकती हैं। इन दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत तब हुई, जब अचानक ही नटाल्या एक विलन के किरदार में आ गई। WWE ने इस बात का पूरा फायदा उठाया और बेबीफेस लिंच और नटालिया के बीच दुश्मनी दिखाकर विमंस डिवीजन में नई जान फूँक दी। इस दुश्मनी ने नया मोड लिया तब लिया, जब बैकी और नटालिया दोनों ने फैंस के सामने एक जबर्दस्त लड़ाई की और अपनी भावनाए प्रकट की। फैंस चाहेंगे कि यह मैच बैकी जीते और WWE भी यहीं करने वाला हैं। अनुमान- बैकी लिंच की जीत
Edited by Staff Editor