सेमी जेन और केविन ओवंस के बीच होने वाला मैच इस साल का सबसे अच्छा मैच बन सकता है। यह दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते है और उनके बीच का तालमेल भी किसी से छुपा नहीं है। इस मैच में कोई भी शर्त नहीं, फिर भी यह दोनों रैसलर्स के बीच होने वाला मुक़ाबला किसी जंग से कम नहीं होगा। उम्मीद की जा रही है कि यह मुक़ाबला इन दोनों का आपस में आखिरी होगा और इसके बाद इस स्टोरीलाइन को बंद कर दिया जाएगा। हैरान करने वाली बात यह भी थी कि ज़ेन और ओवंस दोनों को ही रॉ में ही ड्राफ्ट किया गया, जिससे उनके फ्यूचर पर भी सवाल उठने लगे। ज़ेन एक बेबीफेस के रूप में आगे आ सकते है और उन्हें इसी वजह से मेन इवेंट में एंट्री भी मिल सकती हैं। इस मैच में सेमी जेन की जीत की उम्मीद है। अनुमान- सेमी जेन की जीत
Edited by Staff Editor