Ad
जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी अब काफी रोमांचक बन चुकी है, क्योंकि सीना और एजे जहां स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किए गए, तो कार्ल एंडर्सन, ल्यूक गैलोज, एंजो अमोरे और बिग कैस को रॉ में ड्राफ्ट किया गया हैं। इसका मतलब अब दो अलग स्टोरीलाइन चलेंगी, एक तरफ जॉन सीना और स्टाइल्स के बीच, तो दूसरी तरफ द क्लब और एंजो और कैस के बीच। ड्राफ्ट के बाद द क्लब बीच में फंस गई हैं। फिन बैलर भी उसी ब्रैंड में गए है, जिसमें कि गैलोज और एंडर्सन गए है, जिसका मतलब यह भी हो सकता है कि क्लब एजे स्टाइल्स के खिलाफ हो जाए और बैलर को अपना साथी बना ले। कुछ भी हो, इस समय एंजो और कैस को एक जीत की जरूरत हैं। अनुमान- जॉन सीना, एंजो अमोरे और बिग कैस की जीत
Edited by Staff Editor