Ad
आखिरकर WWE फैंस का इंतज़ार खत्म होने वाला हैं और उन्हें देखने को मिलेगा शील्ड के बीच एक ट्रिपल थेट मैच। यह इन तीनों के बीच आखिरी मुक़ाबला भी हो सकता है, क्योंकि डीन एम्ब्रोज़ स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किए गए, तो रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस रॉ में।
WWE ने अभी भी इस बात का एलान नहीं किया कि वो दो चैंपियनशिप रखेंगे या नहीं और क्या पता इसका जवाब बैटलग्राउंड में मिल जाए।
वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण रेंस की जीत की कोई भी उम्मीद नहीं है, इससे WWE की साख पर भी बात आएगी।
इसका मतलब सीधा मुक़ाबला एम्ब्रोज और रॉलिस के बीच ही होगा। इन दोनों में से एम्ब्रोज फेवरेट होंगे, अगर वो हार गए तो शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन को स्मैकडाउन के लिए नई चैम्पियनशिप लानी होगी। इससे एम्ब्रोज़ पर भी काफी असर पड़ेगा। दूसरी तरफ अगर एम्ब्रोज़ जीतते है, तो स्टेफनी मैकमैहन नया टाइटल ला सकती है और उसे सैथ रॉलिंस को दे सकती हैं। अगर क्रिएटिव टीम की नज़र से देखे तो एम्ब्रोज़ का जीतना तय हैं। लेकिन WWE जैसे हर बार निराश ही करती हैं, इसलिए यह मैच सैथ रॉलिंस ही जीतेंगे।
अनुमान- सैथ रॉलिंस जीतेंगे
Ad
Edited by Staff Editor