WWE का अगला पीपीवी 24 जुलाई को वॉशिंगटन डीसी के वैरीजॉन सैंटर में होगा। ये ब्रैंड स्पलिट के बाद होने वाला पहला पीपीवी होगा। बैटलग्राउंड में कुल 8 मैच होंगे और 1 सैगमेंट होगा। WWE बैटलग्राउंड का सबसे बड़ा मैच शील्ड के पूर्व 3 सदस्यों के बीच होगा, जोकि चैंपियनशिप मैच है। वाइपर के नाम से मशहू रैंडी ऑर्टन समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला करेंगे। जो कि अक्टूबर 2015 के बाद पहली बार टीवी पर वापसी करेंगे। रैंडी ऑर्टन, क्रिस जैरिको के टॉक शो द हाईलाइट रील में गेस्ट के तौर पर आएंगे। हमें मेन रोस्टर में एक महिला रैसलर का डैब्यू देखने को मिल सकता है,जोकि शार्लेट और डैना ब्रूक के खिलाफ साशा की मदद कर सकती है। बैटलग्राउंड का मैच कार्ड: डीन एम्ब्रोज Vs सैथ रॉलिंस Vs रोमन रेंस ( WWE चैंपियनशिप) द मिज Vs डैरेन यंग ( WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप) रूसेव Vs जैक रायडर (WWE यूएस चैंपियनशिप) जॉन सीना, एंजो, कैस Vs द क्लब शार्लेट, डैना ब्रूक Vs साशा, कोई महिला रैसलर (अभी नाम तय नहीं) न्यू डे Vs वायट फैमिली केविन ओवंस Vs सैमी जेन बैकी लिंच Vs नटाल्या क्रिस जैरिका का हाईलाइट रील शो- रैंडी ऑर्टन गेस्ट