WWE ड्राफ्ट के बाद, जिस पे-पर-व्यू का सबको बेसब्री से इंतज़ार था, वो बैटलग्राउंड था। इस पीपीवी में शील्ड के पूर्व मेंबर्स सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ के बीच होना था WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच। इसके अलावा क्रिस जेरिको के शो हाइलाइट रील के जरिये WWE में वापसी करने वाले थे वाइपर रैंडी ऑर्टन, इसके साथ ही द क्लब और जॉन सीना, एंजो अमोरे और बिग कैस के बीच होना था 6 मैन टैग टीम मैच। WWE बैटलग्राउंड में इस साल बहुत कुछ देखने को मिला, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए और साथ ही में एक पल ऐसा भी आया जब पूरा स्मैकडाउन रोस्टर रिंग में आ गया और स्टेफनी मैकमैहन और मिक फोली बस देखती ही रह गई। नज़र डालते हैं ट्विटर रिएक्शन पर, जोकि इस बैटलग्राउंड पे पर व्यू के बाद WWE सुपरस्टार्स ने दी।
(बैल्ट डीन एम्ब्रोज और स्मैकडाउन के पास रहेगी)
(कभी-कभी कट्टर प्रतिदव्ंदी अच्छे पार्टनर बनते हैं, साशा बैंक्स और बेली को बधाई)
(रॉ के लिए दिन अच्छा नहीं रहा, लेकिन सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज को लड़ते देखना अच्छा रहा)
(साशा बैंक्स का शुक्रिया)
(मुझे यकीन नहीं हो रहा कि एक फैन रिंग में कूद गया और किसी ने उसे नहीं रोका)
(रूसेव तुम्हारे लिए रिंग को छोड़ना अच्छा रहा)
(बेली इस जगह आना डिजर्व करती हैं)