WWE ड्राफ्ट के बाद, जिस पे-पर-व्यू का सबको बेसब्री से इंतज़ार था, वो बैटलग्राउंड था। इस पीपीवी में शील्ड के पूर्व मेंबर्स सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ के बीच होना था WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच। इसके अलावा क्रिस जेरिको के शो हाइलाइट रील के जरिये WWE में वापसी करने वाले थे वाइपर रैंडी ऑर्टन, इसके साथ ही द क्लब और जॉन सीना, एंजो अमोरे और बिग कैस के बीच होना था 6 मैन टैग टीम मैच। WWE बैटलग्राउंड में इस साल बहुत कुछ देखने को मिला, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए और साथ ही में एक पल ऐसा भी आया जब पूरा स्मैकडाउन रोस्टर रिंग में आ गया और स्टेफनी मैकमैहन और मिक फोली बस देखती ही रह गई। नज़र डालते हैं ट्विटर रिएक्शन पर, जोकि इस बैटलग्राउंड पे पर व्यू के बाद WWE सुपरस्टार्स ने दी। Tonight this stays around @TheDeanAmbrose waist and on #SmackdownLive where it belongs. #WWEBattleground pic.twitter.com/uF5FJtcBJo — Shane McMahon (@shanemcmahon) 25 July 2016 (बैल्ट डीन एम्ब्रोज और स्मैकडाउन के पास रहेगी) Sometimes the fiercest rivals make the best partners... Congratulations @SashaBanksWWE and @itsBayleyWWE #WWEBattleground — Triple H (@TripleH) 25 July 2016 (कभी-कभी कट्टर प्रतिदव्ंदी अच्छे पार्टनर बनते हैं, साशा बैंक्स और बेली को बधाई) hmm...just like riding a bike.#RKOOuttaNowhere #WWEBattleground — Randy Orton (@RandyOrton) 25 July 2016 A tough night for #RAW, but what a privilege to watch @WWERollins @WWERomanReigns & #DeanAmbrose do their thing at #WWEBattleground — Mick Foley (@RealMickFoley) 25 July 2016 (रॉ के लिए दिन अच्छा नहीं रहा, लेकिन सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज को लड़ते देखना अच्छा रहा) Guys....what just happened? Did....did IT happen? The Boss & Hug Connection happened. Once again, thank you @SashaBanksWWE #WWEBattleground — Bayley (@itsBayleyWWE) 25 July 2016 (साशा बैंक्स का शुक्रिया) I can't believe fan jumped in the ring and nobody stopped him ! I need a challenge it's just too easy. #WWEBattleground — Rusev MACHKA (@RusevBUL) 25 July 2016 (मुझे यकीन नहीं हो रहा कि एक फैन रिंग में कूद गया और किसी ने उसे नहीं रोका) Not in my hometown @RusevBUL. Not in DC. Leaving that ring was the best decision you ever made. #YouAintHyped. @WWE #Battleground — Mojo Rawley (@MojoRawleyWWE) 25 July 2016 (रूसेव तुम्हारे लिए रिंग को छोड़ना अच्छा रहा) Finally. Right where she belongs.#WWEBattleground @itsBayleyWWE — Corey Graves (@WWEGraves) 25 July 2016 (बेली इस जगह आना डिजर्व करती हैं) ?Goosebumps for @itsBayleyWWE ? #Battleground #Bayley — Finn Bálor (@wwebalor) 25 July 2016 Uh oh!!! Look who showed up!! So happy to see you here @itsBayleyWWE!!!!!!!! #WWEBattleground — Renee Young (@ReneeYoungWWE) 25 July 2016