टैमिना की मदद से लाना समरस्लैम पर विमेंस चैंपिनशिप की नंबर 1 कंटेंडर बनेंगी
स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड देखकर एक बात तो साबित हो गयी है कि टमीना लाना की बॉडीगॉर्ड है। जैसे रॉ पर एलेक्स ब्लिस, नाया जैक्स का इस्तेमाल कर रही हैं वैसे ही यहां पर लाना, टमीना का इस्तेमाल कर सकती हैं। बैटलग्राउंड पर ऐसी स्तिथि आ सकती हैं जहां पर केवल लाना और टमीना बचे रहे और बाकी नीचे गिरे होंगे। ऐसे में टमीना, लाना को मैच जीतने का मौका दे सकती हैं जिससे वो समरस्लैम पर नओमी को विमेंस चैंपिनशिप के लिए चुनौती दे सकें। इसके बाद लाना समरस्लैम तक टमीना का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपनी बॉडीगार्ड बनवा सकती हैं। अंत मे समरस्लैम पर लाना की भिंड़त नओमि से होनी तय है। कई बार नओमि के हाथों मात खाने के बाद भी उन्हें ये मौका मिला इससे दर्शक, लाना से नाराज होंगे। इससे नओमि को बेबीफेस सपोर्ट मिलेगा।
Edited by Staff Editor