US चैंपिनशिप मैच के बाद चैड गेबल एजे स्टाइल्स पर हमला कर देंगे जिसके बाद समरस्लैम पर ट्रिपल थ्रेट देखने मिलेगा
पिछले कुछ हफ्तों की बुकिंग देखकर ये कहा जा सकता है कि चैड गैबल को अच्छा सिंगल पुश मिलने वाला है। गैबल के साथी जैसन जॉर्डन, कर्ट एंगल के साथ रॉ पर चले गए हैं और अब गैबल को सिंगल मुकाबलों में बढ़ने की हरी झंडी मिल गयी। गैबल अमेरिकन हैं और इसलिए वो US चैंपिनशिप की ओर बढ़ सकते हैं। बैटलग्राउंड पर स्टाइल्स की भिड़ंत ओवन्स से होनी है। इस मैच में स्टाइल्स की जीत के बाद ओवन्स उनपर हमला कर देंगे जिसके बाद गैबल स्टाइल्स की मदद के लिए आएंगे। लेकिन सभी को हैरान करते हुए गैबल स्टाइल्स की मदद की जगह ओवन्स की मदद करेंगे और स्टाइल्स पर हमला शुरू कर देंगे। चैड गैबल के हील टर्न के बाद उन्हें भी समरस्लैम पर US चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच में शामिल किया जाएगा, जिससे ये एक ट्रिपल थ्रेट मैच बन जाएगा।
Edited by Staff Editor