मिज़ टोराज, सीना पर हमला करते हुए सीना के लिए समरस्लैम पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप का मौका देगी
बैटलग्राउंड पर सीना बनाम रुसेव के मैच में रूसेव का हील होना अच्छा है लेकिन इससे उनकी कहानी आगे नहीं बढ़ सकती। 4 जुलाई को उनकी वापसी के पहले इंटरनेट पर अफवाहें थी कि वो फेस बनकर लौटेंगे। दर्शकों का एक बड़ा गुट रुसेव के लिए चीयर करता है। जॉन सीना ने अपनी वापसी पर ये बता दिया था कि वो एक फ्री एजेंट हैं। जिसका मतलब उनका मुकाबला स्मैकडाउन लाइव या रॉ के किसी भी रैसलर से हो सकता है। तो क्या जॉन सीना समरस्लैम 2017 पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं? मिज़ और डीन एम्ब्रोज़ का फ्यूड भी फीका पड़ा हुआ है और ऐसे में उन्हें भी एक नए विरोधी की सख्त जरूरत है। इसलिए बैटलग्राउंड 2017 पर द मिज़ अपने मिज़ टोराज के साथ सीना बनाम रुसेव के मैच में दखल देते हुए दोनों पर हमला कर सकते हैं। इससे दो फायदे होंगे, पहला रुसेव का फेस टर्न जिसकी दर्शक मांग कर रहे हैं तो वहीं सीना के लिए समरस्लैम पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप के लिए रहें खुल जाएगी।