नाकामुरा की वजह से बैरन कॉर्बिन अपना ब्रीफ़केस कैश इन नहीं कर पाएंगे
इस समय नाकामुरा और कॉर्बिन के फ्यूड का कोई मतलब नहीं बन रहा क्योंकि कॉर्बिन का चैंपिनशिप के लिए जाना तय है। इसलिए यहां पर उनकी बुकिंग को रोमांचक बनाया जा सकता है। इसे इस तरह आगे बढ़ाया जाए, बैटलग्राउंड पर नाकामुरा की जीत हो जाती जिसके बाद कॉर्बिन ग़ुस्सा होकर नाकामुरा पर जोरदार हमला करने लग जाते हैं। इसके बाद नाकामुरा अब अपना बदला लेने की फिराक में होंगे। शो के अंत मे रैंडी ऑर्टन बनाम जिंदर महल के मैच जिंदर की जीत होने के बाद बैरन कॉर्बिन अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन करते हैं और PPV की रात दूसरे ख़िताबी मैच की तैयारी होती है। लेकिन मैच शुरू होने के पहले शिंस्के नाकामुरा, बैरन कॉर्बिन पर हमला करते हुए अपना बदला पूरा करते हैं। इसकी मदद से जिंदर वापस अपना ख़िताब बचा लेंगे। इसके बाद आने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर नाकामुरा और कॉर्बिन की काफी लड़ाई होगी जिससे तंग आकर शेन मैकमैहन, समरस्लैम पर दोनों की भिड़ंत तय करते हैं जहां नाकामुरा के पास कॉर्बिन का ब्रीफकेस जीतने का मौका होगा। लेखक: डेनियल क्रम्प, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी