समरस्लैम से पहले WWE का आखिरी पीपीवी बैटलग्राउंड अब से चंद घंटों बाद शुरु होगा। सभी रैसलिंग फैंस की नजरें बैटलग्राउंड पर टिकी हुई है, क्योंकि कल बैटलग्राउंड में 2 गिमिक मैच शामिल होंगे, जिसमें पंजाबी प्रिजन और फ्लैग मैच शामिल होगा। जॉन सीना की वापसी के बाद उनका रैसलमेनिया 33 के बाद पहला पीपीवी होगा जोकि फ्लैग मैच का हिस्सा होंगे। क्या मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन अपना ब्रीफकेस कैश इन करेंगे? क्या फैंस को कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलेंगी ?
लाना WWE विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटैंडर बनेंगी
सैमी जेन को माइक कनेलिस के खिलाफ हारना नहीं चाहिए
पूरे मैच कार्ड का ये मैच काफी प्रीडेक्टेबल नजर आता है। माइक कनेलिस के खिलाफ सैमी जेन का पलडा भारी नजर आ रहा है। मारिया कनेलिस अपने पति माइक की मदद कर जीत दिला सकती हैं। लेकिन WWE को स्टोरी बिल्ड करनी चाहिए कि मारिया की गलती से उनके पति मैच हार जाएं और सैमी जेन की जीत हो जाए।
जॉन सीना के खिलाफ रुसेव के जीत
रुसेव सालों से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, लेकिन WWE ने उन्हें टॉप कार्ड में पुश नहीं किया है। रुसेव में सारी काबिलियत हैं, जो उन्हें एक बड़ा हील बना सकती हैं। कल होने वाले फ्लैग मैच में जॉन सीना के खिलाफ रुसेव को जीतना चाहिए। ऐसा होना रुसेव के करियर और कंपनी के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।
रैंडी ऑर्टन पंजाबी प्रिजन मैच जीत जाएं
जिंदर महल के WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बनने और उनके WWE चैंपियन बनने के बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा। लेकिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए चैंपियनशिप जीती और करीब 2 महीने से चैंपियन बने हुए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि जिंदर महल WWE चैंपियनशिप आराम से डिफेंड कर लेेंगे। WWE प्रीडेक्टेड रिजल्ट को बदलते हुए रैंडी ऑर्टन को चैंपियन बनवा सकती है।
बैरन कॉर्बिन मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन करें
बैरन कॉर्बिन के ब्रीफकेस कैश इन करने के बाद स्मैकडाउन की तस्वीर काफी हद तक बदल जाएगी। जिंदर महल की पंजाबी प्रिजन मैच में जीत होनी चाहिए औऱ तभी कॉर्बिन आकर कैश इन कर दें और नए WWE चैंपियन बनकर सभी को चौंका दें। इस तरह से नतीजा निकले तो काफी अच्छा और दिलचस्प रहेगा।