WWE स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड हो चुका है। काफी शानदार मैचों के साथ इस शो में कुल 3 चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले। स्मैकडाउन के सभी चैपियंस ने अपनी बेल्ट के लिए यहां मैच लड़ा लेकिन फिर से अपने टाइटल को हासिल करने में कामयाब एक ही सुपरस्टार हो पाया। इस पीपीवी की शुरुआत शानदार अंदाज़ में हुई और धमाकेदार अंत के साथ यह खत्म हुआ। प्रिजन मैच को लेकर फैंस में उत्सुकता तो पहले से थी। लेकिन अंत में मैच में खली ने वापसी कर रैंडी को अचेत कर दिया, और खली की वजह से जिंदर महल फिर से चैंपियन बन गए। जॉन सीना और रूसेव का मैच भी लाजवाब रहा। अंत में जॉन सीना ने रूसेव को AA लगाकर अपना फ्लैग पोडियम में जाकर लहराया। इस पीपीवी में दो नए चैंपियन भी बने। एजे स्टाइल्स को हराकर केविन ओवंस यूएस चैंपियन बने तो वहीं न्यू डे ने उसोज को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके अलावा फैटल 5 वे एलिमिनेशन मैच में नटालिया ने जीतकर सभी को चौंका दिया। अब नटालिया समरस्लैम में नेओमी को चुनौती देंगी। आइये नज़र डालते हैं WWE बैटलग्राउंड 2017 से किन स्टार्स को हुआ फायदा और किन्हें हुआ नुकसान:
नुकसान #4 टाय डिलिंजर
सभी को उम्मीद थी कि किक ऑफ शो में एडन इंग्लिश के ऊपर टाय डिलिंजर आसान जीत दर्ज करेंगे। लेकिन ऐसा न हो सका और डिलिंजर जो अच्छा मोमेंटम बना रहे थे और बड़ी फिउड के लिए तैयार थे, मैच हार गए और अब वह वापिस गलत डायरेक्शन में जा रहे हैं। हमारे सूत्रों के अनुसार टाय को फिलहाल बैकस्टेज हीट मिल रही है जिसके वजह से उन्हें मैच हरवाया गया।
फायदा #3 सैमी जेन
सैमी जेन हमारी इस लिस्ट में पहल रैसलर हैं जिन्हे इस पीपीवी से काफी फायदा मिला। अंडरग्राउंड के अंडरडॉग जेन को पीपीवी में माइक कनेलिस को मात दी। काफी लोगों को उम्मीद थी कि माइक के खिलाफ जेन सफल नहीं हो पाएंगे लेकिन जेन ने सभी को चौंकाते हुए जीत हासिल की। सैमी ने मुकाबले में अपने कुछ सिग्नेचर मूव्स दिखाए और उन्हें इस जीत से बड़ा फायदा हुआ।
नुकसान #3 रुसेव
सुपरस्टार शेक अप के बाद रुसेव के पास WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका आने वाला था लेकिन WWE ने उन्हें बिना बताए अपने प्लान्स कैंसिल कर दिए। अब जॉन सीना के ख़िलाफ बैटलग्राउंड के फ्लैग मैच में भी उनकी हार हुई। हालांकि उन्होंने अच्छा मुकाबला लड़ा लेकिन जॉन सीना के सामने वह टिक न पाए और मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार से रुसेव को काफी नुकसान हुआ।
फायदा #2 नटालिया
किसी ने भी नहीं सोचा था कि नटालिया फैटल 5वे एलिमिनेशन मैच जीत जाएंगी। लेकिन सभी को पस्त कर वो ये मैच जीत गई जिसमें शार्लेट जैसी स्टार रैसलर भी शामिल थीं। अब नटाल्या समरस्लैम में नेओमी का सामना चैंपियनशिप के लिए करेंगी। वैसे फैंस ने शार्लेट की जीत की उम्मीद लगाई थी, लेकिन सभी को चौंकाते हुए नटालिया विजेता बन गईं।
नुकसान #2 शिंस्के नाकामुरा
अगर आप शिंस्के नाकामुरा को उनके मेन रोस्टर डेब्यू के पहले नहीं जानते हैं और उन्हें सिर्फ स्मैकडाउन लाइव में काम करते हुए देखते हैं तो आपको कभी नहीं लगेगा कि वह टॉप रैसलर्स में से एक हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि WWE उनकी बुकिंग को लगातार काफी खराब तरीके से किए जा रहा है। रोस्टर में वह सबसे बेहतरीन रैसलर में से एक हैं और शानदार मुकाबले खेलने का दमखम रखते हैं लेकिन WWE उनकी बुकिंग में बड़ी चूक कर रहा है। बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच उन्होंने डिस क्वॉलीफिकेशन से जीता लेकिन मैच के बाद कॉर्बिन ने उनकी खूब धुनाई की जिससे उन्हें नुकसान हुआ।
फायदा #1 न्यू डे
WWE बैटलग्राउंड 2017 की शुरुआत करने के लिए न्यू डे और द उसोज़ का आपस में सामना हुआ। और बिग ई, कोफ़ी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स की तिकड़ी पहली ऐसी टैग टीम बनी जिसने रॉ और स्मैकडाउन दोनों में टैग टीम चैंपियंस का बेल्ट हासिल किया। वुड्स ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और चरों रैसलर्स में उनका परफॉरमेंस सबसे बेस्ट रहा। चारों ने शानदार मैच लड़ा और शो का स्टैण्डर्ड शुरुआत से ही काफी बढ़ा दिया। टैग टीम डिवीज़न अब वापस मोमेंटम पकड़ता नज़र आ रहा है।
नुकसान #1 एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस
यह मैच दो शानदार रैसलर्स के बीच था और सभी को उम्मीद थी कि मैच लाज़वाब होगा। लेकिन यह मैच काफी फ़्रस्टेट करने वाला था और जब दोनों ही एक बेहतरीन मैच लड़ रहे थे तो एक खराब फिनिश के चलते मैच का मज़ा पूरी तरह किरकिरा हो गया। रेफरी को बिना किसी कारण के नॉकआउट कर दिया गया और फिर अजीब सा रोल अप/सब्मिशन फिनिश हुआ जिसमें एजे स्टाइल्स का कन्धा मैट पर था और वह मैच हार गए। मैच की बुकिंग बेहद खराब ढंग से हुई और दोनों कॉम्पिटिटर्स को बड़ा नुकसान हुआ। लेखक: आकाश चिलांकि, अनुवादक: मनु मिश्रा