फायदा #1 न्यू डे
Ad
WWE बैटलग्राउंड 2017 की शुरुआत करने के लिए न्यू डे और द उसोज़ का आपस में सामना हुआ। और बिग ई, कोफ़ी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स की तिकड़ी पहली ऐसी टैग टीम बनी जिसने रॉ और स्मैकडाउन दोनों में टैग टीम चैंपियंस का बेल्ट हासिल किया। वुड्स ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और चरों रैसलर्स में उनका परफॉरमेंस सबसे बेस्ट रहा। चारों ने शानदार मैच लड़ा और शो का स्टैण्डर्ड शुरुआत से ही काफी बढ़ा दिया। टैग टीम डिवीज़न अब वापस मोमेंटम पकड़ता नज़र आ रहा है।
Edited by Staff Editor