नुकसान #1 एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस
Ad
यह मैच दो शानदार रैसलर्स के बीच था और सभी को उम्मीद थी कि मैच लाज़वाब होगा। लेकिन यह मैच काफी फ़्रस्टेट करने वाला था और जब दोनों ही एक बेहतरीन मैच लड़ रहे थे तो एक खराब फिनिश के चलते मैच का मज़ा पूरी तरह किरकिरा हो गया। रेफरी को बिना किसी कारण के नॉकआउट कर दिया गया और फिर अजीब सा रोल अप/सब्मिशन फिनिश हुआ जिसमें एजे स्टाइल्स का कन्धा मैट पर था और वह मैच हार गए। मैच की बुकिंग बेहद खराब ढंग से हुई और दोनों कॉम्पिटिटर्स को बड़ा नुकसान हुआ। लेखक: आकाश चिलांकि, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor