WWE स्मैकडाउन के पीपीवी बैटलग्राउंड को शुरु होने में कुछ ही घंटों का समय रह गया है। सभी की नजरें बैटलग्राउंड पर टिकी हुई हैं। WWE में 10 साल बाद किसी पंजाबी प्रिजन मैच का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले आखिरी बार WWE में पंजाबी प्रिजन मैच द खली और बतिस्ता के बीच हुआ था। रैंडी ऑर्टन और WWE चैंपियन जिंदर महल अपनी दुश्मनी को अंजाम पर पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बैटलग्राउंड पीपीवी में कुल 9 मैच होंगे, जिसमें 8 मेन शो और 1 किक ऑफ मैच होगा। जॉन सीना और द बुल्गेरिन ब्रूट रुसेव के बीच फ्लैग मैच का आयोजन किया जाएगा। वहीं शिंस्के नाकामुरा और मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन भी एक दूसरे से टक्कर लेंगे। WWE समरस्लैम से पहले होने वाले इस आखिरी पीपीवी में कुछ बड़ा कर सकती है, ताकि फैंस को समरस्लैम से पहले हैरान किया जा सके। भारत में प्रसारण के समय की जानकारी: WWE बैटलग्राउंड पीपीवी का लाइव प्रसारण भारत में नहीं होगा। हालांकि फैंस WWE नेटवर्क पर जाकर सोमवार 24 जुलाई , सुबह साढ़े 5 बजे से पीपीवी का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। मैचों को भारत में रिपीट दिखाया जाएगा जोकि Ten नेटवर्क (अब Sony Ten) पर आएगा। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के टीवी पर आने के कार्यक्रम को नीचे देख सकते हैं। 24 जुलाई को Ten 1 पर 6:00 PM 24 जुलाई को Ten 1 HD पर 6:00 PM 26 जुलाई को Ten 1 HD पर 9:00 PM 26 जुलाई को Ten 1 पर 9:00 PM WWE बैटलग्राउंड में होने वाले मैचों की पूरी लिस्ट जिंदर महल vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप मैच) जॉन सीना vs रुसेव (फ्लैग मैच) द उसोज़ vs द न्यू डे (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच) शिंस्के नाकामुरा vs बैरन कॉर्बिन एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच) शार्लेट vs बैकी लिंच vs लाना vs टैमिना स्नूका vs नटालिया (फैटल 5 वे मैच) सैमी जेन vs माइक कनेलिस ब्रीजांगो का मिस्ट्री मैच टाय डिलिंजर vs एडन इंग्लिश (किक ऑफ मैच)