WWE Battleground रिजल्ट्स: 24 जुलाई, 2016

bt zango

WWE का बैटलग्राउंड पीपीवी वॉशिंगटन डीसी के वैरीजॉन सेंटर में हुआ। ये पीपीवी कई मायनों में खास था। ये WWE ड्राफ्ट के बाद पहला पीपीवी था। इसमें फैंस को शील्ड के पूर्व सदस्यों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। 1 महीने का सस्पेंशन झेलने के बाद रोमन रेंस की वापसी हुई। उसके अलावा चोट के बाद लौटे रैंडी ऑर्टन ने शानदार आगाज करते हुए क्रिस जैरिको के हाईलाइट रील के दौरान उन्हें RKO दिया। जॉन सीना, कैस, एंजो का सामना द क्लब के साथ हुआ। उसके अलावा एक ऐसी स्टार का डैब्यू हुआ, जिसके बारे में सबने उम्मीद छोड़ दी थी। बैटलग्राउंड में और कई सारे अहम मैच हुआ। WWE बैटलग्राउंड के सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर: # ब्रीजेंगो Vs उसोज़ WWE बैटलग्राउंड के किक ऑफ शो में टायलर ब्रीज और फैंडेंगो की टीम ब्रीजेंगो का सामना द उसोज के साथ हुआ। ब्रीजेंगो की टीम को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। किक ऑफ मैच में जीत ब्रीजेंगो के हाथ लगी। # साशा बैंक्स, बेयली Vs शार्लेट, डैना ब्रूक bt bay साशा बैंक्स और शार्लेट की दुश्मनी पिछले काफी समय से चल रही है। इस कड़ी में आज शार्लेट और डैना ब्रूक का सामना साशा और उनकी मिस्ट्री पार्टनर बेयली के साथ हुआ। बेयली को WWE ड्राफ्ट में किसी भी शो में नहीं चुना गया। जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी शायद वो बैटलग्राउंड में साशा की पार्टनर नहीं होंगी। लेकिन WWE ने सभी को चौंकाते हुए उन्हें ही साशा का पार्टनर बनाया। मैच आधिकारिक रूप से शुरु होने से पहले ही शार्लेट और डैना ने साशा और बेयली पर हमला कर दिया। मैच शुरु होने के बाद शार्लेट ने बेयली पर कई वार किए। दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला, दोनों ही टीम एक दूसरे को हराने की कोशिश में लगी रही। साशा बैंक्स ने शार्लेट पर बैकस्टैबर लगाकर बैैंक्स स्टेटमेंट दी। शार्लेट को टैप करना पड़ा और मैच में साशा और बेयली की जीत हुई। इस तरह पूर्व NXT विमेंस चैंपियन बेयली का मेन रोस्टर में शानदार आगाज हुआ। # वायट फैमिली Vs न्यूू डे bt bray WWE की दो सबसे बेहतरीन टीमों वायट फैमिली और न्यू डे का आमना सामना हुआ। ड्राफ्ट के बाद वायट फैमिली अलग हो गई, सभी को लग रहा था कि मैच में न्यू डे की जीत होगी। लेकिन नतीजा बिल्कुल इसके उलट रहा। मैच की शुरुआत में कोफी किंग्सटन औऱ ब्रे वायट लड़े जबकि उनके साथी रिंग साइड में खड़े रहे। उसके बाद ब्रे वायट फैमिली के सदस्यों ने एक-एक करके कोफी की पिटाई की। बिग ई ने बदला लेने की कोशिश की, लेकिन ये काफी नहीं था। ब्रे ने कोफी को सिस्टर एबीगेल देने की कोशिश की, लेकिन जेवियर वुड्स के बीच में आने से वो बच गए। उसके बाद वुड्स ने ब्रे की धुनाई की। ब्रे वायट ने वुड्स पर सिस्टर एबीगेल लगाकर जीत हासिल की। # रूसेव Vs जैक रायडर bt rusev बैटलग्राउंड में यूएस चैंपियन रूसेव का सामना जैक रायडर के साथ हुआ। मैच की शुरुआत से ही रूसेव जैक रायडर पर हावी नजर आए। जैक रायडर ने वापसी करते हुए रूसेव को नेक ब्रेकर दिया। रायडर ने टॉप रोप के ऊपर चढकर एल्बो ड्रॉप देने की कोशिश की, लेकिन रूसेव उसे काउंटर करने में कामयाब रहे। रूसेव ने रायडर को अपने सिग्नेचर मूव में लॉक कर लिया औऱ रायडर ने टैप कर दिया। इसके साथ ही रूसेव यूएस चैंपियनशिप बचाने में कामयाब रहे। मैच खत्म होने के बाद रिंग में मोजो राउली आए। # सैमी जेन Vs केविन ओवंस bt sami एक समय अच्छे दोस्त रहे सैमी जेन और केविन ओवंस की दुश्मनी पिछले काफी समय से चल रही है और फैंस को काफी पसंद भी आ रही है। बैटलग्राउंड ये दोनों फिर से आमने सामने हुए। रिंग में पहले सैमी जेन की एंट्री हुई और उसके बाद प्राइजफाइटर केविन ओवंस आए। मैच की शुरुआत होते ही सैमी ने ओवंस पर हैलुवा किक मारने की कोशिश की, लेकिन केविन ओवंस रिंग से बाहर चले गए। बाद में दोनों ही रैसलर रिंग के बाहर लड़ते रहे। मैच में कभी केविन ओवंस का पलड़ा भारी नजर आता तो कभी सैमी जेन का। सैमी जेन ने एपरन के पास केविन ओवंस को उठाकर गिरा दिया। दोनों के बीच काफी लंबा मैच चला। आखिर में सैमी ने हैलुवा किक मारकर केेविन ओवंस पर जीत दर्ज की। # नटाल्या Vs बैकी लिंच bt natalya नटाल्या और बैकी लिंच की दुश्मनी पिछले काफी समय से चल रही है। दोनों ही रैसलर इससे पहले मैच के दौरान एक दूसरे पर हमला कर चुकी है। दोनों ही रैसलरों ने एक दूसरे को अच्छी फाइट दी। नटाल्या ने बैकी को शार्प शूटर दिया और बैकी ने टैप कर दिया। मैच में जीत नटाल्या के हाथ लगी। # द मिज Vs डैरेन यंग bt miz इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के लिए द मिज का सामना डैरेन यंग के साथ हुआ। मिज डैरेन यंग के खिलाफ अपना खिताब बचाने उतरे। मिज के साथ उनकी पत्नी मरीस आई थी जबकि डैरेन यंग के साथ बैकलन थे। मैच के दौरान द मिज, डैरेन यंग पर हावी नजर आई। मरीस ने रिंग के बाहर खड़े बॉब बैकलन को थप्पड मारा। उसके बाद मरीस के कहने पर मिज नीचे आए और उन्हें बॉब को धक्का देकर गिरा दिया। उसके बाद डैरेन यंग ने रिंग के बाहर ही मिज को गिरा दिया। ये मैच डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हुआ। # जॉन सीना, एंजो, कैस Vs द क्लब bt cena बैटलग्राउंड में आज जॉन सीना, एंजो, कैस का सामना द क्लब के साथ हुआ। पहले जॉन सीना, एंजो और कैस रिंग में आए और एंजो अमोरे ने एक शानदार प्रोमो दिया और द क्लब की बेइज्जती की। जॉन सीना की वापसी के बाद से एजे स्टाइल्स और सीना की दुश्मनी चल रही है। दोनों टीमों के रिंग में आते ही फैंस एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के नाम से चैंट करने लगे। मैच की शुरुआत एंजो और एजे स्टाइल्स ने की, लेकिन उसके तुरंत बाद कैस और कार्ल एंडरसन लड़ने लगे। बाद में रिंग के बाहर खड़े एंडरसन और गैलोज पर कैस ने एंजो को फेंका। द क्लब के तीनों सदस्यों ने एंजो की जमकर धुनाई की। उसके बाद रिंग में एजे स्टाइल्स और जॉन सीना आए। सीना ने एजे स्टाइल्स को एक के बाद एक शोल्डर टैकल दिए। जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को AA दिया लेकिन गैलोज ने उन्हें बचा दिया। स्टाइल्स ने सीना को स्टाइल्स क्लैश दिया, लेकिन बिग कैस ने जॉन सीना को बचा लिया। मैच के आखिर में जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को टॉप रोप से AA देकर मैच जीता और अपना बदला पूरा किया। # हाईलाइट रील bt randy क्रिस जैरिको ने अपने टॉक शो द हाईलाइट की शुरुआत की और आते ही फैंस को चुप रहने के लिए कहा। हाईलाइट रील शो में गेस्ट के तौर पर रैंडी ऑर्टन आए। रैंडी का म्यूजिक बजते ही फैंस खुशी से झूमने लगे। फैंस बड़े लंबे समय से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। क्रिस जैरिको और रैंडी ऑर्टन ने प्रोमो दिए। रैंडी ऑर्टन ने क्रिस जैरिको को RKO देकर चित्त किया। # डीन एम्ब्रोज Vs सैथ रॉलिंस Vs रोमन रेंस bt shield बैटलग्राउंड के मेन इवेंट में WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। शील्ड के तीनों सदस्यों के बीच मैच का फैंस बड़े समय से वेट कर रहे थे। लेकिन फैंस को आज ये मौका और मैच देखने को मिला। मैच के दौरान स्टैफनी, शेन, मिक फोली और डेनियल ब्रायन रिंग के बाहर मौजूद थे। पूरा लॉकर रूम इस मैच को देख रहा था। एक महीने का सस्पेंशन झेलने बाद रोमन रेंस की वापसी हुई। मैच शुरु होते हुए रोमन रेंस ने पहले सैथ रॉलिंस पर अटैक किया। सैथ बाहर चले गए और रोमन भी। लेकिन सैथ रिंग में चढ़े, पर डीन ने बाहर भेज दिया। उसके बाद रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज आपस में लड़े। सैथ बीच में आए, लेकिन दोनों ने मिलकर सैथ को फिर से रिंग के बाहर कर दिया। रोमन रेंस, सैथ की रिंग के बाहर धुनाई कर रहे थे,तभी डीन एम्ब्रोज टॉप रोप से दोनों के ऊपर कूद गए। सैथ ने बाद में रोमन को पैडीग्री देने की कोशिश की लेकिन वो बच गए। रोमन ने सैथ को पंच मारकर गिरा दिया और डीन ने रोमन को क्लोथलाइन दी। तीनो ही रैसलर उसके बाद गिर गए। सैथ रॉलिंस औऱ डीन ने रोमन रेंस को रिंग के बाहर अनाउंस टेबल पर दे मारा। उसके बाद सैथ रॉलिंस और डीन रिंग के अंदर लड़े। डीन ने सैथ को सुपलेक्स देने की कोशिश की, तभी रोमन रेंस ने आकर उन्हें गिरा दिया और फिर सैथ को पावरबॉम्ब दिया। सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को पैडीग्री दी और उन्हें कवर करने गए, लेकिन रोमन खुद को बचा गए। आखिर में डीन एम्ब्रोज ने रोमन रेंस को डर्टी डीड्स देकर चैंपियनशिप बरकार रखी। मैच के बाद डेनियल ब्रायन और शेन ने उन्हें बधाई दी। इसका मतलब हुआ कि अब टाइटल स्मैकडाउन के पास ही रहेगा। मैच के बाद पूरा स्मैकडाउन रोस्टर बाहर आया और WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज को कंधों पर उठा लिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications