समरस्लैम से पहले WWE स्मैकडाउन का आखिरी पीपीवी बैटलग्राउंड अमेरिका के फिलाडैल्फिया में हुआ। शो की शुरुआत WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच के साथ हुई, जिसमें द उसोज़ को हराकर न्यू डे की टीम चैंपियन बनी। इस नतीजे की उम्मीद कम लोग लगा रहे थे, लेकिन न्यू डे अब चैंपियन बन गए हैं। वहीं बैटलग्राउंड में कुछ हैरान कर देने वाले पल भी आए। कुछ हफ्ते पहले ही केविन ओवंस को MSG में हुए लाइव इवेंट में हराकर एजे स्टाइल्स यूएस चैंपियन बने थे। सभी को लग रहा था कि एजे थोड़े लंबे समय तक चैंपियन बने रह सकते हैं, लेकिन ऐसा बैटलग्राउंड में नही हो पाया। स्टाइल्स को बैटलग्राउंड पीपीवी में केविन ओवंस से हार का सामना करना पड़ा और उन्होंने अपना टाइटल गवा दिया। बैटलग्राउंड की सबसे चौंकाने वाली चीज़ तब हुई जब पंजाबी प्रिजन मैच के आखिरी पलों में जिंदर महल का म्यूजिक बजा, जबकि जिंदर महल खुद मैच लड़ रहे थे। तभी स्टेज पर द खली नजर आए, फैंस को मानो अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। द खली आकर पंजाबी प्रिजन पर चढ़ने लगे और उन्होंने रैंडी ऑर्टन को रोक दिया और जिंदर महल को बाहर निकलने में मदद की। WWE बैटलग्राउंड में हुए मैचों की वीडियो हाइलाइट्स: बैटलग्राउंड के किकऑफ शो में एडन इंग्लिश ने टाय डिलिंजर को हराया