रैंडी ऑर्टन VS जिंदर महल(WWE चैंपियनशिप पंजाबी प्रिजन मैच) जिंदर महल सबसे पहले पहुंच चुके है। इसके बाद रैंडी ऑर्टन आ गए है। दोनों प्रिजन में बंद है। मैच शुरू हो चुका है। रैंडी काफी गुस्से में लग रहे है। पहला दरवाजा 60 सेकंड के लिए खुल गया है। रैंडी जा रहे है लेकिन जिंदर ने रोक लिया। अब उसमें ताला लग गया है। अब तीन दरवाजे बचे हुए है। जिंदर ने लगातार रैंडी को नीचे गिरा के रखा है। अब दूसरा दरवाजा भी खुल चुका है 60 सेकंड के लिए। रैंडी ने पॉवरस्लैम जिंदर को मार दिया है। रैंडी फिर जाने की कोशिश कर रहे है लेकिन जिंदर ने उऩ्हें रोक लिया। जिंदर ने भी जाने की कोशिश की लेकिन रैंडी ने रोक लिया। अब दो दरवाजों पर ताला लग गया है। रैंडी और जिंदर दोनों अब टॉप रोप से जाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन रैंडी ने जिंदर को नीचे गिरा दिया है। रैंडी ने जिंदर को डीडीटी मार दिया है। अब तीसरा दरवाजा भी खुल गया है। रैंडी जा रहे है लेकिन जिंदर ने उन्हें अपर कट मार दिया है। तीसरा दरवाजा भी बंद हो चुका है। रैंडी ने इसके बाद डीडीटी और आरकेओ जिंदर को लगा दिया है। चौथा दरवाजा भी खुल चुका है। लेकिन सिंह ब्रदर्स ने जिंदर महल को बाहर कर दिया है। जिंदर अब बाहर जा रहे है लेकिन रैंडी ने उन्हें फिर पकड़ लिया है। रैंडी ने सिंह ब्रदर्स को सुपलैक्स मार दिया है लेकिन जिंदर महल ने डंडे से जमकर रैंडी की पिटाई कर दी है। इसके बाद रैंडी ने भी कर दी। रैंडी बाहर जा रहे है लेकिन बाहर से फिर सिंह ब्रदर्स ने दखलअंदाजी दे दी। इसके बाद रिंग के अंदर चीयर से रैंडी ने जिंदर और सिंह ब्रदर्स की पिटाई कर दी। रैंडी अब नीचे उतर रहे है। लेकिन जिंदर महल का म्यूजिक बज गया है। और निकल कर आ गए है खली। खली ने आकर रैंडी की गर्दन पकड़ कर उन्हें अचेत कर दिया है। जिंदर महल बाहर निकल गए है। इसी के साथ फिर से वो चैंपियन बन गए है।
सैमी जेन VS माइक कनेलिस
दोनों रिंग में आ चुके है। दोनोें के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। सैमी जेन ने कनेलिस को उठाकर रिंग के बाहर कर दिया है। कनेलिस ने रिंग के अंदर क्लोजलाइन देकर सैमी को कवर किया लेकिन उऩ्होंने किकआउट कर लिया है। कनेलिस की गर्लफ्रेंड बीच में दखलअंदाजी थोड़ा रही है। कनेलिस लगातार सैमी पर हावी हो चुके है। सैमी ने भी पलटवार कर दिया है। उऩ्होंने रिंग के ऊपर से डाइव मार दी है। बीच में आकर कनेलिस की गर्लफ्रेंड ने भी दखलअंदाजी दी लेकिन कनेलिस इसका फायदा नहीं उठा सके। इसके बाद सैमी ने अपना मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है।
जॉन सीना vs रुसेव (फ्लैग मैच)
रूसेव रिंग में आ चुके है। और इसके बाद उनका सामना करने सबके चहेते जॉन सीना भी रिंग में पहुंच चुके है। दोनों सुपरस्टार अपने झंडे के साथ रिंग में उतरे। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। रूसेव पहले से थोड़ा भारी पड़ रहे है। रूसेव लगातार किक जॉन सीना को मार रहे है। रूसेव अब फ्लैग निकालने जा रहे है लेकिन सीना ने उन्हें पकड़ लिया है। रूसेव बार बार फ्लैग निकालने की कोशिश कर रहे है लेकिन सीना उन्हें पकड़ रहे है। रूसेव अब पंच सीना को मार रहे है। सीना ने अपना मूव लगाने की कोशिश की लेकिन रूसेव ने बस्टर मार दिया है। रूसेव फिर फ्लैग निकालने चले गए है लेकिन सीना ने फिर रोक लिया। रूसेव नीच गिर गए है। टॉप रोप से सीना रूसेव के ऊपर कूद गए है। लेकिन रूसेव ने पॉवरबॉम्ब मार दिया है। रूसेव ने जाकर अपना फ्लैग निकाल लिया है। सीना ने ख़ड़े होकर अपना मूव लगा दिया है। सीना फ्लैग निकालने गए लेकिन रूसेव ने रोक लिया लेकिन सीना ने एसटीएफ लगा दिया है। सीना ने भी फ्लैग निकाल दिया है। लेकिन रूसेव ने किक मार दी है। दोनोें रिंग के बाहर है। सीना ने रूसेव को स्टील स्टेप पर मार दिया है। सीना अब फिनिशिंग लाइन पर फ्लैग ले जा रहे है लेकिन रूसेव ने फिर रोक लिया है। रूसेव ने स्टील स्टेप से सीना को मार दिया है। रूसेव अब फ्लैग ले जा रहे है लेकिन सीना ने पकड़कर कर स्टेज में उनका सिर मार दिया है। रूसेव ने भी सीना को पकड़कर गिरा दिया है। रूसेव अब टेबल ला चुके है। पोडियम से रूसेव सीना को टेबल पर डाल रहे है लेकिन सीना ने उन्हें धक्का दे दिया है। सीना फ्लेग लेकर पोडियम तक पहुंच चुके है। लेकिन रूसेव ने फिर रोककर एंकलेट लगा दिया है। रूसेव जैसे ही फ्लैग लेकर पोडियम में पहुंचे तो सीना ने रोक लिया। इसके बाद बाहर रूसेव ने एक बार फिर सीना को एंकलेट लगाने की कोशिश की लेकिन सीना ने उन्हें पकड़कर पोडियम के ऊपर से टेबल पर मार दिया है। इसके बाद सीना ने अपना फ्लैग ले जाकर पोडियम में लगाया और ये मैच जीत लिया। जॉन सीना की हुई जीत
एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)
केविन ओवंस आ चुके है। एजे स्टाइल्स उनका सामना करने पहुंच चुके है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। एजे भारी पड़ रहे है। केविन बार बार रिंग के बाहर चले जा रहे है। एजे ने शानदार ड्राप किक केविन को मार दी है। रिंग के बाहर एजे ने केविन को बैरीकेट में मार दिया है। लेकिन केविन ने पलटवार करते हुए उन्हें उठाकर रिंग कार्नर में मार दिया है। रिंग के अंदर केविन ने डीडीटी मारकर एजे को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। दोनों रोप वे के ऊपर चढ़ चुके है। लेकिन एज ने हरटकर उन्हें मार दिया है। एजे बाहर से अपना मूव लगा रहे है लेकिन केविन ने नीचे जाकर उन्हें गिरा दिया है। केविन ने टर्न बकल पर एजे का सिर मार दिया है। लेकिन एजे ने भी किक मार दी है। एजे स्टाइल्स क्लैश मार रहे है लेकिन केविन ने उन्हें उठाकर रैफरी के ऊपर मार दिया है। दोनों ने एक दूसरे को सबमिशन कर दिया है लेकिन हार किसी ने नहीं मानी। अंत में केविन ने एजे को अपनी तरफ मोड़ दिया है। और रैफरी ने काउंट कर दिया। इसी के साथ केविन ओवंस नए चैंपियन बन गए है।
शार्लेट vs बैकी लिंच vs लाना vs टमिना स्नूका vs नटालिया (फैटल 5 वे मैच)
सबसे पहले चैंपियन नेओमी आई है। वो कमेंट्री बॉक्स में बैठ गई है। इसके बाद अब बैकी लिंच आ चुकी है। टमिना पहुंच चुकी है। अब नटालिया आ रही है। लाना अपने ही अंदाज में आ रही है। और अंत में शार्लेट आ चुकी है। पांचों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। सभी आपस में एक दूसरे को पंच मार रही है।बैकी और शार्लेट ने एक दूसरे को मूव लगाकर गिर चुकी है। नटालिया ने आकर दोनों को कवर किया लेकिन कुछ नहीं हुआ। टमिना ने बैकी को ड्राप किक और नटालिया को समोआ ड्राप मार दिया है। उधर शार्लेट ने टमिना को किक मारी लेकिन नटालिया ने क्लोजलाइन शार्लेट को मार दी है। नटालिया ने शार्लेट पर पर सबमिशन लगा दिया है लेकिन लाना आ गई है। बैकी ने लाना पर फिर सबमिशन लगा दिया है लेकिन टमिना ने बचा लिया है। बैकी ने टमिना और लाना को एलिमिनेट कर दिया है। इसके बाद नटालिया ने आकर बैकी को एलिमिनेट कर लिया है। अब शार्लेट और नटालिया बची है। टाप रोप से शार्लेट नटालिया के ऊपर कूदी लेकिन उऩ्होंने डबल नी मार दिया है। इसके बाद नटालिया ने शार्लेट को टर्न बकल कर मारकर ये मैच जीत लिया है। इसके बाद नेओमी हाथ मिलाने रिंग में आई लेकिन नटालिया चली गई। नटालिया ने जीता मैच
शिंस्के नाकामुरा vs बैरन कॉर्बिन
दोनों सुपरस्टार रिंग में आ चुके है। नाकामुरा ने शुरू से ही बैरन पर अटैक करना शुरू कर दिया है। बैरन रिंग के बाहर चले गए है। बैरन अब माइंडगेम खेल रहे है। नाकामुरा के नीचे आते ही वो अंदर चले गए और उन्हें पंच मार दिया है। अब लगातार बैरन अपनी ताकत का इस्तमाल कर रहे है। लेकिन नाकामुरा ने लगातार 4 किक बैरन के चैस्ट और एक ड्राप किक मारकर उन्हें गिरा दिया है। लेकिन बैरन ने जबरदस्त क्लोजलाइन मारकर नाकामुरा को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। नाकामुरा उठ गए है और उन्होंने बैरन को पंच मार दिया है। अब वो मूव की तैयारी कर रहे है लेकिन बैरन ने डीप सिक्स मार दिया है। लेकिन नाकामुरा ने किकआउट कर लिया है। नाकामुरा ने नैक ब्रेकर मारकर बैरन को नीचे गिरा दिया है। अब नाकामुरा अपने मूव की तैयारी कर रहे है। उन्होंने बैरन को उठा लिया है। लेकिन बैरन ने उऩके प्राइवेट पार्ट पर किक मार दी है। बैल बज चुकी है। डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए नाकामुरा ने ये मैच जीत लिया है। लेकिन बैरन ने बाहर से आकर फिर से डीप सिक्स नाकामुरा को मार दिया है। नाकामुरा ने डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए जीता मैच
द उसोज़ vs द न्यू डे (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
न्यू डे की टीम अपने ही अंदाज में रिंग में आ रही है। द उसोज भी पहुंच चुके है। दोनों टीमें काफी गुस्से में लग रही है। कोफी किंग्सटन ने शुरू में ही जे उसोज को ड्राप किक मार दी है। कोफी ने जेवियर को टैग दे दिया है। लेकिन जेवियर को दोनों ने पकड़ कर पीट दिया है। जिम्मी ने किक मारकर जेवियर को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। जिम्मी लगातार जेवियर के चैस्ट पर मार रहे है। लेकिन जेवियर ने टॉप रोप से जे उसोज को किक मार दी है। किंग्सटन आ चुके है। कोफी ने दोनों को रिंग के बाहर फेंक दिया है। कोफी रिंग के ऊपर से दोनों के ऊपर कूद गए है लेकिन द उसोज ने पकड़कर उन्हें पॉवरबॉम्ब दे दिया है। जेविनयर को भी उऩ्होंने अपर कट मार कर नीचे गिरा दिया है। रिंग के अंदर समोआ ड्राप द उसोज ने मार दिया है। लेकिन जेवियर ने किकआउट कर लिया है। जेवियर नीचे पड़े हुए है। जिम्मी और जे रोप वे के ऊपर चढ़े है।लेकिन कोफी ने गिरा दिया। इसके बाद कोफी और जेवियर ने जिम्मी पर अपना मूव लगाकर ये मैच जीत लिया। द न्यू डे बने चैंपियन
नमस्कार स्मैकडाउन के पीपीवी बैटलग्राउंड की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। WWE स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड 2017 में शुरु होने में अब कुछ ही देर का वक्त बचा है। इस पीपीवी के बाद समरस्लैम होने वाला है लेकिन उससे पहले इस शो पर काफी कुछ देखने को मिल जाएगा। ब्लू ब्रांड की पूरी कोशिश होगी कि इस पीपीवी को बेहद शानदार बनाए, जिसके लिए उन्होंने लगभग 10 साल बाद पंजाबी प्रिजन मैच रखा, जॉन सीना की वापसी के बाद उनका रुसेव के खिलाफ फ्लैग मैच रखा है। कुछ इस पीपीवी में मेन शो मैच कुल 7 होने वाले हैं जबकि एक किक ऑफ मैच होगा।