Becky Lynch: WWE SummerSlam 2022 में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने रॉ (Raw) विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को चैलेंज किया, लेकिन इस मैच में बैकी को कंधे में चोट आई थी। इस चोट के कारण उनके कई महीनों तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब बैकी ने बताया है कि उनकी वापसी उम्मीद से पहले संभव है।बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में द रॉक और WWE के पूर्व हेड राइटर ब्रायन विर्ट्ज़ के साथ नजर आए, जिसमें पता चला कि बैकी अपनी एक किताब लिख रही हैं।बैकी ने कहा,"मैं अभी अपनी किताब लिख रही हूं, जिसे लेकर मैं बहुत खुश महसूस कर रही हूं। ब्रायन, मेरी किताब आपके कम्पटीशन में नहीं होगी। मैं अपनी किताब के अगले कुछ महीनों में रिलीज़ होने की उम्मीद कर रही हूं। अभी मेरा एक कंधा चोटिल है, जिससे मुझे अपनी किताब लिखने के लिए ज्यादा समय मिल पा रहा है।"द रॉक द्वारा चोट के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए द मैन ने कहा,"मैं पहले की तुलना में अब अच्छा महसूस कर रही हूं। जब मुझे चोट लगी तब मुझे बहुत दर्द हो रहा था और सोच रही थी कि, 'मैं जरूर इस चोट के कारण लंबे समय के लिए बाहर जाने वाली हूं।' मगर ये चोट जल्दी ठीक हो रही है और बेहतर महसूस कर रही हूं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि ठीक होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।"𝐒𝐚𝐮𝐥 𝐁𝐚𝐝𝐦𝐚𝐧@THENEXTBlGTHlNGInteresting. Becky is hoping she can finish up her book in the next few months. Really can’t wait for that! Also says she’s feeling fine from her injury.5213Interesting. Becky is hoping she can finish up her book in the next few months. Really can’t wait for that! Also says she’s feeling fine from her injury. https://t.co/ac2CawKlKEWWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने जल्द वापसी का वादा कियाबैकी लिंच ने अपने करियर में अपार सफलता हासिल की है और इस सबकी शुरुआत तब हुई जब उनके 'द मैन' कैरेक्टर ने फेम हासिल करना शुरू किया था। मगर पिछले साल SummerSlam में वापसी के बाद वो खुद को 'बिग टाइम बैक्स' कहती आ रही थीं।The Man@BeckyLynchWWEThe Man will come back around soon.458443571The Man will come back around soon. https://t.co/KzSeSKtFW9वहीं SummerSlam 2022 में बैकी को दोबारा 'द मैन' नाम से पुकारा गया। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए WWE यूनिवर्स से वादा किया कि वो जल्द वापसी करेंगी और ये भी तय है कि रिटर्न के बाद वो अपने पुराने कैरेक्टर में नजर आने वाली हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।