WWE के मौजूदा 5 बेहतरीन रिंग वर्कर्स

dolph-ziggler-1464165702-800

WWE में TNA और NJPW से ढेर सारे स्टार्स आएं हैं और उनकी वजह से WWE का टैलेंट भरा हुआ है। इसके साथ साथ चोट से वापसी करनेवाले रैसलर्स के कारण WWE का रॉस्टर भरा रहेगा। लेकिन हर रैसलर की काबिलियत केवल कुछ मौके और ब्राडकास्टिंग टाइम पर निर्धारित नहीं किया जा सकता। एक रैसलर जिसके अंदर रिंग में काम करने की काबिलियत है, मिक स्किल्स हैं और जो दर्शकों से जल्दी जुड़ जाता है वो एक न एक दिन कामयाब ज़रूर होगा। रैसलर में कामयाबी के लिए एक और चीज़ की ज़रूरत होती है, वो है ललक और समर्पण। 300 दिनों तक काम करने के लिए आपको भावनात्मक शक्ति की ज़रूरत है। डेनियल ब्रायन जैसे काबिल रैसलर के जाने के बाद भी WWE रॉस्टर में कई काबिल और प्रतिभाशाली रैसलर मौजूद हैं। ये रही WWE के मौजूदा काबिल रैसलर्स की लिस्ट: #5 डोल्फ़ ज़िगलर शायद इसपर सभी राज़ी नहीं होंगे, लेकिन डोल्फ़ ज़िगलर मौजूदा रॉस्टर में एक अनुभवी रैसलर हैं। स्पिरिट स्क्वाड (पुरुषों की चीयरलीडर टीम) के सदस्य से, चावो ग्युरेरो के कैदी, विकी ग्युरेरो के बॉय तोय और अभी बेबीफेस के रूप में काम कर रहे हैं। इन्हें चाहनेवालों की संख्या बाकि बेबीफेस की तरह ज्यादा नहीं है, लेकिन जितने भी हैं वें सबी निष्ठेवान है। वें अंडरडॉग हैं इसलिए दर्शक उ हे पसंद करते हैं। इसके बावजूद वें मिडकार्ड प्लेयर हैं। उन्हें जिनते भी मौके मिले हो, वें उनका सही इस्तेमाल कर के दर्शकों को खुश होने का मौका देते हैं। उनका व्यक्तित्व रॉकस्टार की तरह है, उनमें गज़ब की तेज़ी है और खतरनाक मैच के कारण दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। उनकी फुर्ती और तेज़ी कमाल की है और इसके लिए उन्हें ख़िताब से ज्यादा सम्मान मिला है। लेकिन उनके जैसा रैसलर होना WWE के लिए अच्छी बात है। #4 केविन ओवन्स kevin-owens-1464166055-800 मुख्य रॉस्टर में अपना डेब्यू करने बाद से WWE में ओवन्स ने अपनी अलग पहचान बना ली है। WWE में आकर वें जल्द ही ऐसे रैसलर बन गए जहां पर वें ख़िताब जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, इसलिए उन्हें "द प्राइजफाइटर" कहा जाता है। जॉन सीना, डीन एम्ब्रोज़ और सेमी जेन के साथ उनका फिउड एक्शन से भरा था। उनकी शैतानी और ग़ुस्से की बराबरी कोई नहीं कर सकते हैं। उनकी शारीरक काबिलियत बताती है कि वें CWZ, PWG और ROH में कितने अच्छे थे। उन प्रमोशन में अपने दांत तुड़वा कर उन्होंने माइक के साथ भी अपनी अलग पहचान बनाई है और दर्शकों को ये बहुत पसंद है। WWE के अपने शुरूआती दिनों में ही ओवन्स ने हील के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली थी। उनकी करिज्मा और प्रतिभा के दम पर वें "एंटी-सीना" बन सकते हैं या वें खुद पहले केविन ओवन्स बन सकते हैं। #3 जॉन सीना cena-1464166275-800 इनसे प्यार करो या इनसे नफरत करो, लेकिन आप इन्हें कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। करीब एक दशक से सीना कंपनी के चेहरे बने हुए हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से सीना थोड़े चोटिल हो गए हैं, लेकिन वें हमेशा वापसी कर लेते हैं। ङक् वापसी हमेशा समय से पहले होती है। सीना का किरदार ऐसा है जिसे दर्शक पसंद भी करते हैं और नापसंद भी करते हैं। ये पात सीना को पता है और अपने प्रोमोज में वें इसम फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। सिमित मूव्स के बावजूद सीना ने कई अच्छे मुकाबले दिए हैं। उनकी सभी US चैंपियनशिप ओपन चैलेंजेज इस बात का सबूत देती हैं कि वें किसी भी स्टाइल के रैसलर के साथ अच्छा काम कर सकते हैं। BA स्टार, सुसान जी कॉमन और मेक ए विश जैसी संस्था के साथ जुड़कर कंपनी में फेस के रूप में उनकी जगह पक्की हो गयी है। भले ही सीना को इसके लिए चुना गया हो, लेकिन इस बात में कहीं भी दो राय नहीं है की उन्होंने इसमें रहते हुए काफी मेहनत की और इतने सालों पर इसे अपने कंधों पर आगे बढ़ाया। उन्होंने हल्क हॉगन और द रॉक की प्रथा को आगे बढ़ाने का काम किया है। #2 डीन एम्ब्रोज़ dean-ambrose-1464166591-800 अगर हम प्रतिभा रैसलर की बात कर रहे हैं, तो हम "लुनाटिक फ्रिंज" को कैसे भूल सकते हैं। उनके पास अनुभव है, काबिलियत है और माइक पर भी अच्छा काम करते हैं। अगर कसी को उनकी प्रतिभा पर शक हो तो वें डीन का सैथ रॉलिन्स, ब्रॉक लैसनर ऑड क्रिस जेरिको के साथ मैच देख सकते हैं। शील्ड के टूटने के बाद से एम्ब्रोज़ का स्तर बढ़ा है। वें ऐसे रैसलर हैं जिन्हें मैच की बुकिंग, उनके करैक्टर के नेचर से कोई फर्क नहीं पड़ता। दर्शकों को उनका पागलपन भी पसंद है। रैसलर्स जो चोटें खाते हैं, अपने अंदाज़ में प्रोमो देते हैं और दिग्गजों के चहिते होते हैं, ऐसे रैसलर्स WWE में ही नहीं बल्कि बाकि प्रोमोज में भी नहीं मिलते। वें एक नेचुरल हील हैं और अगर WWE उनका सही इस्तेमाल करें तो वें बैटमैन के जोकर बन सकते हैं। बेबीफेस के सबसे बड़े दुश्मन। #1 सैथ रॉलिन्स seth-rollins-1464166745-800 बिना किसी सवाल के "शील्ड के आर्किटेक्ट" कंपनी के सबसे अच्छे रैसलर हैं। रॉलिन्स ने अपने आपको कंपनी का सर्वोत्कृष्ट रैसलर बना लिया है। 2010 में WWE में आने से पहले वें इंडिपेंडेंट सर्किट और ROH में कामयाब होकर आएं थे। रॉलिन्स न केवल अपने मूव्स अच्छे से पेश करते हैं, बल्कि उनके कारण विरोधियों के मूव्स भी अच्छे बन जाते हैं। उन्होंने रोमन रेन्स, डीन एम्ब्रोज़ और रैंडी ऑर्टन के साथ फिउड कर के कई बेहतरीन मैचेस दिए हैं। इसके अलावा उनके तरह माइक स्किल्स ज्यादा रैसलर्स के पास नहीं है। वे अपनी बातों से दर्शकों को भड़का सकते हैं। ये अच्छी बात है कि रॉलिन्स अथॉरिटी के स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बने और अपने आप को इससे अलग रखा। 2012 में प्रो रैस्लिंग मैगज़ीन में #46 नम्बर से वें 2015 में #1 नंबर पर पहुँच गए। रॉलिन्स जैसी प्रतिभा कम होती है, इसलिए WWE कक इन्हें सहेज कर रखना चाहिए और इसे और निखारना चाहिए। ताकि दर्शकों को उनकी प्रतिभा दिखाई दे। WWE का मौजदा रॉस्टर काफी शक्तिशाली है। क्रिस जेरिको, ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर हाफ टाइमर है तो वहीँ रेन्स, नेविल और सिजेरो WWE के फूल टाइमर हैं। फिन बैलॉर, समाओ जो और शिंज्के नाकामुरा विश्व भर के प्रसिद्ध रैसलर्स हैं। इससे WWE का माहौल दिन ब दिन रोचक होते जा रहा है। लेखक: अर्चित माथुर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now