मुख्य रॉस्टर में अपना डेब्यू करने बाद से WWE में ओवन्स ने अपनी अलग पहचान बना ली है। WWE में आकर वें जल्द ही ऐसे रैसलर बन गए जहां पर वें ख़िताब जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, इसलिए उन्हें "द प्राइजफाइटर" कहा जाता है। जॉन सीना, डीन एम्ब्रोज़ और सेमी जेन के साथ उनका फिउड एक्शन से भरा था। उनकी शैतानी और ग़ुस्से की बराबरी कोई नहीं कर सकते हैं। उनकी शारीरक काबिलियत बताती है कि वें CWZ, PWG और ROH में कितने अच्छे थे। उन प्रमोशन में अपने दांत तुड़वा कर उन्होंने माइक के साथ भी अपनी अलग पहचान बनाई है और दर्शकों को ये बहुत पसंद है। WWE के अपने शुरूआती दिनों में ही ओवन्स ने हील के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली थी। उनकी करिज्मा और प्रतिभा के दम पर वें "एंटी-सीना" बन सकते हैं या वें खुद पहले केविन ओवन्स बन सकते हैं।