इनसे प्यार करो या इनसे नफरत करो, लेकिन आप इन्हें कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। करीब एक दशक से सीना कंपनी के चेहरे बने हुए हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से सीना थोड़े चोटिल हो गए हैं, लेकिन वें हमेशा वापसी कर लेते हैं। ङक् वापसी हमेशा समय से पहले होती है। सीना का किरदार ऐसा है जिसे दर्शक पसंद भी करते हैं और नापसंद भी करते हैं। ये पात सीना को पता है और अपने प्रोमोज में वें इसम फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। सिमित मूव्स के बावजूद सीना ने कई अच्छे मुकाबले दिए हैं। उनकी सभी US चैंपियनशिप ओपन चैलेंजेज इस बात का सबूत देती हैं कि वें किसी भी स्टाइल के रैसलर के साथ अच्छा काम कर सकते हैं। BA स्टार, सुसान जी कॉमन और मेक ए विश जैसी संस्था के साथ जुड़कर कंपनी में फेस के रूप में उनकी जगह पक्की हो गयी है। भले ही सीना को इसके लिए चुना गया हो, लेकिन इस बात में कहीं भी दो राय नहीं है की उन्होंने इसमें रहते हुए काफी मेहनत की और इतने सालों पर इसे अपने कंधों पर आगे बढ़ाया। उन्होंने हल्क हॉगन और द रॉक की प्रथा को आगे बढ़ाने का काम किया है।