अगर हम प्रतिभा रैसलर की बात कर रहे हैं, तो हम "लुनाटिक फ्रिंज" को कैसे भूल सकते हैं। उनके पास अनुभव है, काबिलियत है और माइक पर भी अच्छा काम करते हैं। अगर कसी को उनकी प्रतिभा पर शक हो तो वें डीन का सैथ रॉलिन्स, ब्रॉक लैसनर ऑड क्रिस जेरिको के साथ मैच देख सकते हैं। शील्ड के टूटने के बाद से एम्ब्रोज़ का स्तर बढ़ा है। वें ऐसे रैसलर हैं जिन्हें मैच की बुकिंग, उनके करैक्टर के नेचर से कोई फर्क नहीं पड़ता। दर्शकों को उनका पागलपन भी पसंद है। रैसलर्स जो चोटें खाते हैं, अपने अंदाज़ में प्रोमो देते हैं और दिग्गजों के चहिते होते हैं, ऐसे रैसलर्स WWE में ही नहीं बल्कि बाकि प्रोमोज में भी नहीं मिलते। वें एक नेचुरल हील हैं और अगर WWE उनका सही इस्तेमाल करें तो वें बैटमैन के जोकर बन सकते हैं। बेबीफेस के सबसे बड़े दुश्मन।