डब्लू डब्लू ई (WWE) के अगले पीपीवी क्लैश ऑफ़ चैंपियंस से पहले रॉ में एक बार फिर से गजब का एक्शन देखने को मिला। इस बार शो में जहां स्टोन कोल्ड जैसे बड़े स्टार्स भी आए थे। वहीं ब्रे वायट के एक और सैगमेंट ने सबका ध्यान अपनी और खींचा हैं। इसके अलावा शो में इस बार किंग ऑफ द रिंग के फाइनल में जगह बनाने वाले रेसलर का नाम भी सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं इस बार शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें।
#1 अच्छा: बैरन कॉर्बिन का फाइनल में जगह बनाना
शो में बैरन कॉर्बिन ने एक बार फिर से खुद साबित किया। एक हील के रूप में वो अभी तक काफी ज्यादा अच्छे लगे हैं। उनके पास वैसे तो कोई भी ख़ास मूव्स नहीं है लेकिन हील की भूमिका निभाने की वजह से वो इन मूव्स का अच्छे से इस्तेमाल कर पाते हैं। सेमीफाइनल में उनके, रिकोशे और समोआ जो के बीच मैच से बात साफ हो गई थी कि वो रिंग में भी अच्छे मैच दे सकते हैं और उनके मैच के दौरान स्टोरीलाइन भी देखी जा सकती थी, जिससे फैंस उनके मैच में दिलचस्पी ले रहे थे।
ये भी पढ़े: सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के इस हफ्ते Raw में ना होने का कारण सामने आया
ऐसे में उनका इस किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल में जाना काफी ज्यादा बेहतर था। उम्मीद की जा सकती है उनका सामना चैड गेबल से होगा। जहां पर गेबल अपने करियर की सबसे जीत हासिल कर सकते हैं और खुद को एक स्टार के रूप में आगे ला सकते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि रॉ में इस सॉलिड परफॉर्मेंस के बाद WWE उन्हें फाइनल में किस तरह से बुक करती हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#1 बुरा: किसी भी तरह की स्टोरीलाइन का न होना
रॉ में इस बार सबकी निगाह रे मिस्टीरियो की वापसी पर टिकी थी। फैंस को उम्मीद की थी कि वो वापस आने के बाद किसी बड़े फ्यूड में शामिल हो सकते है, लेकिन उनका सामना ग्रैन मैटालिक से हुआ इस मैच में दोनों ही स्टार्स का रिंग में सॉलिड वर्क देखने को मिला। मगर किसी भी तरह की स्टोरीलाइन न होने की वजह से फैंस के लिए ये लाइव टीवी पर भी एक हाउस शो के मैच की ही तरह रहा। WWE इस मैच को दिलचस्प बनाने के लिए कुछ और भी कर सकती थी।
#2 अच्छा: वाइकिंग रेडर्स का एक फ्यूड में आना
पिछले कुछ समय से वाइकिंग रेडर्स का सामना लगातार लोकल स्टार्स से हो रहा था। इस दौरान वो सिर्फ रिंग में अपने मूव सेट दिखाने आते थे। वहीं इस बार रॉ में वो 10 मैन टैग टीम मैच का हिस्सा बने थे। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि WWE उन्हें आने वाले समय में एक बड़ा पुश दे सकता हैं।
ये भी पढ़े: Raw में सैथ रॉलिंस की मंगेतर बैकी लिंच पर हुए खतरनाक हमले का सच सामने आया
वाइकिंग रेडर्स में अभी तक NXT में खुद को एक खतरनाक टैग टीम के रूप में साबित किया है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में रूड और जिगलर टैग टीम जीत जाएंगे और उसके बाद उनका सामना वाइकिंग रेडर्स से हो सकता है।
#2 बुरा: साशा और बेली का मैच हारना
रॉ में साशा बैंक्स और बेली का सामना टैग टीम मैच में शार्लेट और बैकी लिंच से हुआ था। इस मुकाबले में बेली और साशा को हार का सामना करना पड़ा। उनक इस तरह से हारना उनके लिए गलत भी हो सकता है क्योंकि इन दोनों ही स्टार्स ने अभी हील टर्न लिया है और फैंस उन्हें इस समय हारते हुए नहीं देखना चाहते हैं।
#अच्छा: सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर को पुश मिलना
सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर WWE के उन स्टार्स में से एक हैं, जो किसी भी दिन रिंग में जादू कर सकते हैं। 205 लाइव में उन्होंने कई बार यादगार मैच दिए हैं। ऐसे मे WWE का उनका पुश देना काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।कुछ समय पहले तक सेड्रिक 24/7 चैंपियनशिप के लिए फाइट करते हुए नजर आ रहे थे, जोकि उनके जैसे टैलेंट के लिए काफी कम है। वहीं इस बार रॉ में उनको और एजे स्टाइल्स के बीच फ्यूड देखने को मिला। इस फ्यूड से उन्हें काफी ज्यादा फायदा मिलेगा और उम्मीद करते है कि हम उन्हें आने वाले समय में यूएस चैंपियन के रूप में भी देखें।
#3 बुरा: सीएम पंक की चैंट
शो के दौरान नटालिया का सामना लेसी इवांस से हुआ था। इस मैच के दौरान फैंस एक बार फिर से सीएम पंक की चैंट करने लगे,जोकि काफी ज्यादा बुरा था। इससे पहले शो के दौरान फैंस ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ "WHAT" चैंट शुरू कर दी थी, लेकिन उस दौरान स्टाइल्स के पास मौका था कि वो फैंस को जवाब दे सके। मगर इस मैच के दौरान दोनों ही स्टार्स के पास किसी भी तरह का कोई भी मौका नहीं था।
#4 अच्छा/बुरा: स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
फैंस उस समय बेहद उत्साहित हो गए थे, जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की थीम टोन प्ले हुई थी। इस दौरान एरीना में मौजूद हर फैंस को उम्मीद थी कि शायद ब्रे उन पर भी उसी तरह से हमला करें जैसे वो और स्टार्स पर रहे है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर स्टोन कोल्ड ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपना आइकॉनिक फिनिशिंग मूव स्टनर भी दिया।