#1 बुरा: किसी भी तरह की स्टोरीलाइन का न होना
रॉ में इस बार सबकी निगाह रे मिस्टीरियो की वापसी पर टिकी थी। फैंस को उम्मीद की थी कि वो वापस आने के बाद किसी बड़े फ्यूड में शामिल हो सकते है, लेकिन उनका सामना ग्रैन मैटालिक से हुआ इस मैच में दोनों ही स्टार्स का रिंग में सॉलिड वर्क देखने को मिला। मगर किसी भी तरह की स्टोरीलाइन न होने की वजह से फैंस के लिए ये लाइव टीवी पर भी एक हाउस शो के मैच की ही तरह रहा। WWE इस मैच को दिलचस्प बनाने के लिए कुछ और भी कर सकती थी।
#2 अच्छा: वाइकिंग रेडर्स का एक फ्यूड में आना
पिछले कुछ समय से वाइकिंग रेडर्स का सामना लगातार लोकल स्टार्स से हो रहा था। इस दौरान वो सिर्फ रिंग में अपने मूव सेट दिखाने आते थे। वहीं इस बार रॉ में वो 10 मैन टैग टीम मैच का हिस्सा बने थे। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि WWE उन्हें आने वाले समय में एक बड़ा पुश दे सकता हैं।
ये भी पढ़े: Raw में सैथ रॉलिंस की मंगेतर बैकी लिंच पर हुए खतरनाक हमले का सच सामने आया
वाइकिंग रेडर्स में अभी तक NXT में खुद को एक खतरनाक टैग टीम के रूप में साबित किया है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में रूड और जिगलर टैग टीम जीत जाएंगे और उसके बाद उनका सामना वाइकिंग रेडर्स से हो सकता है।