WWE Raw, 9 सितंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

And that's the bottom line cause Stone Cold said so!

#2 बुरा: साशा और बेली का मैच हारना

Ad
साशा और बैकी
साशा और बैकी

रॉ में साशा बैंक्स और बेली का सामना टैग टीम मैच में शार्लेट और बैकी लिंच से हुआ था। इस मुकाबले में बेली और साशा को हार का सामना करना पड़ा। उनक इस तरह से हारना उनके लिए गलत भी हो सकता है क्योंकि इन दोनों ही स्टार्स ने अभी हील टर्न लिया है और फैंस उन्हें इस समय हारते हुए नहीं देखना चाहते हैं।

Ad

#अच्छा: सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर को पुश मिलना

सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर WWE के उन स्टार्स में से एक हैं, जो किसी भी दिन रिंग में जादू कर सकते हैं। 205 लाइव में उन्होंने कई बार यादगार मैच दिए हैं। ऐसे मे WWE का उनका पुश देना काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।कुछ समय पहले तक सेड्रिक 24/7 चैंपियनशिप के लिए फाइट करते हुए नजर आ रहे थे, जोकि उनके जैसे टैलेंट के लिए काफी कम है। वहीं इस बार रॉ में उनको और एजे स्टाइल्स के बीच फ्यूड देखने को मिला। इस फ्यूड से उन्हें काफी ज्यादा फायदा मिलेगा और उम्मीद करते है कि हम उन्हें आने वाले समय में यूएस चैंपियन के रूप में भी देखें।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications