इस हफ्ते हुए रॉ के फिर से सबसे खराब एपिसोड के बाद अब बारी थी स्मैकडाउन लाइव की। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड ने खूब वाहवाही लूटी थी। और हम कह सकते हैं कि इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड मंडे नाइट रॉ के मुकाबले काफी अच्छा था। शो के दौरान कुछ अच्छे मुकाबले देखने को मिले तो आने वाले पीपीवी TLC के लिए बिल्डप भी देखने को मिला।स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में कई शानदार चीजें देखने को मिली लेकिन हम शो को परफेक्ट शो नहीं कह सकते हैं। शो में कई अच्छी चीजें हुई तो कई बुरी चीजें भी देखने को मिली।तो आइए एक नज़र डालते हैं स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर।अच्छी बात: द न्यू डेनियल ब्रायनडेनियल ब्रायन ने आज जो रूप दिखाया उससे यहीं लग रहा है कि रैसलमेनिया 35 में उनका बड़ा रोल हो सकता है। बीच में जब डेनियल ब्रायन ने वापसी कर फाइट की तो फैंस का रिएक्शन कुछ खास नहीं था। लेकिन जब से वो चैंपियन बने तब से रिएक्शन बदल गया है। खासतौर पर आज के एपिसोड में पहले जो उन्होंने प्रोमो दिया और बाद में मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स के साथ जिस तरह का बर्ताव किया उसकी जरूरत उन्हें थी। अब उन्होंने अपना नाम भी बदल कर न्यू डेनियल ब्रायन रख दिया है।FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. FICKLE. #SDLive @WWEDanielBryan pic.twitter.com/crqvLnK9Wr— WWE Universe (@WWEUniverse) December 5, 2018WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें